पटना: डीएम, संयुक्त सचिव, अंचलाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, एसडीओ व जिला अवर निबंधक की फर्जी मुहर व हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर विभिन्न प्रकार के लाइसेंस व प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है.
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य शिवजी कपूर (सरस्वती लेन, लोहानीपुर, कदमकुआं), दीवाली प्रसाद (सिपारा, प्रगति नगर, परसा बाजार) व सुबोध कुमार (विग्रहपुर देवी स्थान के बगल में अजरुन प्रसाद के मकान में किरायेदार) को पकड़ लिया. हालांकि, गिरोह का मास्टर माइंड रितेश कुमार (परसा बाजार) फरार होने में सफल रहा.
इन लोगों के पास से विभिन्न पदाधिकारियों के मुहर, मृत्यु प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचानपत्र, मोबाइल फोन व 3100 नकद बरामद किये गये हैं. यह गिरोह इन प्रमाणपत्रों को फर्जी तरीके से बनाते थे और ग्राहकों से हजारों ऐंठ लेते थे. गिरफ्तार शिवजी कपूर जाली स्टांप बनाने का काम करता था. दीवाली प्रसाद पहले भी गांधी मैदान थाने में जालसाजी के एक मामले में जेल जा चुका है और उक्त कांड में चाजर्शीट भी हो चुका है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार गिरोह में आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. बाकी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.