पटना सिटी: चेहल्लुम में विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मिले. उक्त बातें शुक्रवार को एसडीओ त्याग राजन एसएम ने शांति समिति के सदस्यों के बैठक में कहीं. एसडीओ ने बैठक के दौरान प्रशासनिक तैयारियों से भी सदस्यों को अवगत कराया. इसके तहत पहलाम के लिए आनेवाले आखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं, पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला के पास अस्थायी थाना खोलने, क्लोज सर्किट टीवी लगाने व बैरेकेडिंग व प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की बात कही. बैठक में डीएसपी राजेश कुमार ने सदस्यों को बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. बैठक में भूमि उपसमाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र , थानाध्यक्षों के साथ विद्युत,जल पर्षद व निगम के अधिकारी उपस्थित थे.
हुड़दंगियों रहेगी नजर
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पहलाम जुलूस के दौरान हुड़दंग मचानेवालों पर पैनी नजर रखने और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसडीओ ने कहा कि इस दौरान बिजली-पानी की आपूर्ति निर्बाध गति से होगी. साथ ही सफाई का भी विशेष इंतजाम होगा. बैठक में शांति समिति के सदस्यों की ओर से पार्षद धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, मो जावेद, अनंत अरोड़ा, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, हेमलता शर्मा, प्रभात बहादुर माथुर, रामजी योगेश, गणोश कुमार, रमेश रजक, जगत किशोर प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, नंदकिशोर मुन्ना, राधा पटेल, मुन्ना सिंह, चुन्नू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
आग का मातम आज
शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम पर शनिवार को आग का मातम किया जायेगा. चमडोरिया दरगाह के सचिव सैयद शाह जाैहर इमाम जॉनी व अली इमाम ने बताया कि अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से नौजर कटरा इमामबाड़ा में आग का मातम होगा. इसमें उपस्थित जायरीन अंगारों पर अलम के साथ चल कर मातम करेंगे. इसकी तैयारी हो गयी है.