Advertisement
बेली रोड पर लेन में नहीं चले ऑटो, अब ओल्ड बाइपास पर चलाने की तैयारी
पटना : बेली रोड के बाद अब ओल्ड बाइपास पर भी ऑटो बायें लेन में चलेंगे. यह व्यवस्था पहले बेली रोड पर की गयी थी, ताकि ऑटो बायें लेन में चले और बाकी वाहन दायें लेन में. इससे जाम की समस्या बेली रोड पर नियंत्रित हुई थी. लेकिन यह व्यवस्था काफी दिनों तक नहीं चली […]
पटना : बेली रोड के बाद अब ओल्ड बाइपास पर भी ऑटो बायें लेन में चलेंगे. यह व्यवस्था पहले बेली रोड पर की गयी थी, ताकि ऑटो बायें लेन में चले और बाकी वाहन दायें लेन में. इससे जाम की समस्या बेली रोड पर नियंत्रित हुई थी. लेकिन यह व्यवस्था काफी दिनों तक नहीं चली थी और गाड़ी फिर उसी पटरी पर दौड़ने लगी है.
हालांकि अब इसी फॉर्मूले को अब चिरैयाटांड़ पुल से लेकर अगमकुआं तक लागू किया जा रहा है. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास के नेतृत्व में दो दिनों के अंदर अभियान चलाया जायेगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ओल्ड बाइपास पर अब टेंपो बायें लेन में चलेंगे, इससे संबंधित निर्देश दे दिये गये है. इसमें भी बायें लेन में ऑटो चलेंगे और दायें लेन में बाकी वाहन. अभी ऑटो कभी बायें लेन में चलते है तो कभी दायें लेन में. जिसके कारण काफी परेशानी होती है.
न्यू बाइपास पर भी हो चुकी है लेन ड्राइविंग की व्यवस्था: न्यू बाइपास पर भी लेन ड्राइविंग की व्यवस्था हो चुकी है. हाजीपुर, फतुहा, मसौढ़ी जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाये गये हैं. इसके साथ ही आम लोगों के वाहनों के लिए अलग लेन बनाये गये हैं. इसके कारण ही महात्मा गांधी सेतु पर जाम से निजात दिलाने में सफलता मिली है. इसके कारण अब इन रास्तों पर लोगों को परेशानी नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement