28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 करोड़ का कारोबार बाधित

नाराजगी. पटना के ज्वेलर्स गये तीन िदनों की हड़ताल पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में दुकानदारों में दुकानें बंद रखीं और प्रदर्शन किया. पटना : केंद्रीय आम बजट के खिलाफ पटना सहित पूरे बिहार के स्वर्ण व्यवसायी भड़क गये हैं. आम बजट में एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क बढ़ाने जाने के विरोध […]

नाराजगी. पटना के ज्वेलर्स गये तीन िदनों की हड़ताल पर
एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में दुकानदारों में दुकानें बंद रखीं और प्रदर्शन किया.
पटना : केंद्रीय आम बजट के खिलाफ पटना सहित पूरे बिहार के स्वर्ण व्यवसायी भड़क गये हैं. आम बजट में एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क बढ़ाने जाने के विरोध में पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से व्यपारियों ने हड़ताल कर दुकानें बंद रखीं. बुधवार से शुरू यह हड़ताल तीन दिनों तक चलेगी. संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यपारियों से पहले ही एक प्रतिशत वैट के तौर पर वसूला जा रहा है.
वहीं, अब बजट में एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है. ऐसे में ग्राहकों व दुकानदारों दोनों को सोने की खरीदारी में घाटा होगा. उत्पाद शुल्क के लागू होने से अब ग्राहकों को एक लाख के गहने पर दो हजार रुपये टैक्स के तौर पर भुगतना करना पड़ेगा. सर्राफा संघ की मानें, तो अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
ग्राहकों को झेलनी पड़ी परेशानी : पटना सहित पूरे बिहार में सोने-चांदी की दुकानों के बंद होने से ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शादी-विवाह के इस मौसम में दुकान बंद हो जाने से कई लोगों को गहने के लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पटना में करीब 250 से अधिक दुकानें बंद थी. इस बंद के वजह से जहां राजधानी में 15 करोड़ का कारोबार बाधित हुआ. वहीं, पूरे बिहार में 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार ठप रहा.
वेडिंग सीजन की वजह से हो रही परेशानी
इस बंदी का असर उन घरों में ज्यादा पड़ रहा है, जिन घरों में शहनाई बजने वाली है. जिनके घर शादी का माहौल है, वहां ज्वेलरी की शॉपिंग ज्यादा होती है, इसलिए वैसे लोगों को शॉप बंद होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, कई लोगों की ज्वेलरी की बुकिंग हो चुकी है. डिलिवरी की डेट इसी तीन दिनों में है, पर बंदी और हड़ताल होने की वजह से ज्वेलरी नहीं मिल पा रही है.
इस संबंध में बोरिंग रोड के गौरव ने बताया कि हमारे घर शादी हैै. सब चीजों की शॉपिंग हो चुकी है. गुरुवार को ज्वेलरी की डिलिवरी होने वाली थी, लेकिन मार्केट आने पर पता चला कि सारी ज्वेलरी शॉप बंद है. उधर, अशोक राजपथ की अाकांक्षा कहती हैं कि मेरी बहन की शादी है. मुझे उसके रिसेप्शन पर गिफ्ट देने के लिए ज्वेलरी खरीदनी थी, पर शॉप बंद होने की वजह से कुछ खरीद नहीं पाये.
पैन कार्ड को लेकर जताया था विरोध
अभी हाल ही में व्यापारी संघ ने एक लाख रुपये व उससे अधिक के गहने लेने पर पैन कार्ड देने का विरोध किया था. उस दौरान भी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखायी थी. पाटलिपुत्र व्यापारी संघ की मानें, तो 2012 में जब सोने की खरीद पर एक प्रतिशत वैट लगा था, उस दौरान एनडीए ने व्यवसायियों का समर्थन िकया था. लेकिन, जैसे ही सरकार आयी एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के तौर पर बढ़ा दिया.
बजट ने हमें किया निराश
लोगों को तकलीफ हो रही है, क्योंकि वेडिंग सीजन में ज्वेलरी शॉप बंद रहना बड़ी बात है, पर यह एसोसिएशन द्वारा लिया गया फैसला है इसलिए शॉप तीन दिन तक बंद रहेगी. ग्राहकों को परेशानी हो रही है, लेकिन हमलोग कुछ नहीं कर सकते. गवर्नमेंट को सोच-समझ कर किसी बात को बजट में रखना चाहिए था.
पीयूष गुप्ता, ओनर, जय अलंकार
परेशान तो ग्राहक होते हैं
मेरे घर में शादी है. ज्वेलरी की शॉपिंग आज ही करनी थी, पर मार्केट आने पर पता चला कि ज्वेलरी शॉप बंद है. जिस शॉप से हमलोग शॉपिंग करते हैं, वह भी बंद है. शादी के समय ज्वेलरी शॉप बंद कर देना पूरी तरह गलत है.
रूबी देवी, एसके पुरी
एक्साइज ड्यूटी लगने के कारण यह कदम उठाया गया. मुझे मालूम है कि मेरे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही होगी, लेकिन कोई उपाय नहीं है. ज्वेलरी शॉप सिर्फ पटना में ही बंद नहीं है, देशभर में बंदी है. गवर्नमेंट को हर पहलुओं पर ध्यान देते हुए कोई भी बात रखनी चाहिए थी. ऐसे भी अभी वेडिंग सीजन चल रहा है.
सचिन, ओनर, गिन्नी द हॉल मार्क
परेशानी सबको है, पर कोई कुछ नहीं कर सकता है. अगर हमारी बातों को सरकार तक नहीं रखी गयी या इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह हड़ताल तीन दिन ही नहीं बल्कि अनिश्चितकालीन चलेगी. एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लागू करने के विरोध में हड़ताल की गयी है. इस आम बजट में हमलोगों के लिए कुछ सही नहीं हुआ है.
पंकज अग्रवाल, ओनर, चांद बिहारी अग्रवाल
मैं जब शॉपिंग करने मार्केट आयी, तो ज्वेलरी शॉप बंद देख शॉक्ड रह गयी. ज्वेलरी की बुकिंग पहले से थी और गुरुवार को इसकी डिलिवरी थी, पर बंद होने की वजह से न तो कोई नयी शॉपिंग कर पायी और न ही पहले से खरीदी हुई ज्वेलरी ही मिल सकी. वजह चाहे जो भी हो, परेशान तो ग्राहक ही होते हैं.
पूनम, स्टेशन रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें