Advertisement
ट्रक के धक्के से स्कूटर सवार युवक की मौत
पटना सिटी : बाइपास थाना के एनएच- 30 पर बेलगाम ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को कुचल डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार की दोपहर ढाई बजे की है. इंस्पेक्टर रवि भूषण ने बताया कि मृतक का नाम मुन्ना कुमार (38) था. वह मुन्ना चौकशिकारपुर नाला के रहनेवाले त्रिवेणी प्रसाद का […]
पटना सिटी : बाइपास थाना के एनएच- 30 पर बेलगाम ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को कुचल डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार की दोपहर ढाई बजे की है. इंस्पेक्टर रवि भूषण ने बताया कि मृतक का नाम मुन्ना कुमार (38) था.
वह मुन्ना चौकशिकारपुर नाला के रहनेवाले त्रिवेणी प्रसाद का पुत्र था. त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा विशाल इंटरप्राइजेज में काम करता था. वह कंपनी के काम से तगादा करने बाइपास गया था. वहां से लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.
चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक तेज गति से दीदारगंज की ओर से आ रहा था. इसी बीच स्कूटर चला रहा मुन्ना बाइपास थाना के सामने लेन चेंज करने के लिए अपने स्कूटर को मोड़ा तभी ट्रक ने उसे कुचल डाला. ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement