Advertisement
दूरस्थ शिक्षा से डिग्री कॉलेज की पढ़ाई
विधानमंडल सत्र. हर अनुमंडल में बनेगा डिग्री कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने विस में दी जानकारी शिक्षा मंत्री ने कहा, जिन अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज नहीं है, वहां होगा नालंदा ओपेन का ब्रांच पटना : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार का निर्णय है कि हर अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की […]
विधानमंडल सत्र. हर अनुमंडल में बनेगा डिग्री कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने विस में दी जानकारी
शिक्षा मंत्री ने कहा, जिन अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज नहीं है, वहां होगा नालंदा ओपेन का ब्रांच
पटना : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार का निर्णय है कि हर अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. जिन अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां पर दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस मोड) में पढ़ाई करायी जायेगी. इसके लिए नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय से बात कर आगे की पहल की जायेगी. शिक्षा मंत्री मंगलवार को विधानसभा में तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि 18 ऐसे अनुमंडल हैं, जहां पर डिग्री कॉलेज नहीं है. सरकार द्वारा 10 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलने की प्राथमिकता बनायी है. शेष आठ अनुमंडलों में बाद में डिग्री काॅलेज खोले जायेंगे.
विधानसभा में सदस्य सावित्री देवी, डाॅ सुनील कुमार व राजकिशोर सिंह के तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे. शिक्षा मंत्री ने भाजपा सदस्य तार किशोर प्रसाद के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि किसी भी स्कूल में मध्याह्न भोजन की आइवीआर सिस्टम से मॉनीटरिंग की जाती है. किसी भी परिस्थिति में खाद्यान का उठाव न होने व मध्याह्न भोजन नहीं बनाने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. बिहार के इस सिस्टम को अन्य राज्य भी अपना रहे हैं. संजय सरावगी के तारांकित सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित 53 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.
इनका प्रशिक्षण जुलाई, 2016 से आरंभ कर दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए एससीइआरटी से बात की गयी है. सदस्य प्रमोद कुमार के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूलों में अवकाश को लेकर नयी व्यवस्था बनायी जा रही है. इसमें किसी भी शिक्षक को अवकाश पर जाना होगा तो दो दिन पहले अवकाश का आवेदन देना होगा.
शून्यकाल में विपक्ष आया वेल में :
शून्यकाल की कार्रवाई के अंतिम क्षणों में मुख्य विपक्षी दल भाजपा सहित एनडीए के सदस्य वेल में आ गये. वे सरकार से किसानों की धान अधिप्राप्ति और सब्सिडी पर सरकार से जवाब की मांग कर रहे थे.
एनडीए के सदस्य उस समय वेल में आये जब शून्यकाल के दौरान आसन की ओर से वीरेंद्र कुमार सिह सहित अन्य सभासदों द्वारा दिये गये ध्यानाकर्षण की सूचना पढ़ने को कहा गया. हंगामे के बीच सूचना पढ़ी गयी. इधर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को सदन की कार्रवाई से कोई मतलब नहीं है. सरकार उत्तर देने के लिए तैयार है और विपक्षी दल जवाब सुनने को तैयार नहीं है. दोपहर करीब 12.10 बजे एनडीए सदस्यों के वेल में आ जाने से सदन की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
क्या अवधेश बाबू मंत्रिपरिषद से हट गये हैं : भाजपा नेता नंद किशोर यादव द्वारा आसन से मांगी गयी जानकारी सुनकर सभी हतप्रभ रह गये. हुआ यह कि पशुपालन मंत्री अपनी सीट पर न बैठ कर विधायकों की आवंटित सीट पर बैठे दिखे.
इस पर भाजपा नेता ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से जानना चाहा कि क्या पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह मंत्री परिषद के सदस्य हट गये हैं. वह मंत्रियों के लिए विधानसभा में आवंटित अपनी सीट पर नहीं बैठकर सदानंद बाबू के पास कैसे बैठे हैं. इस पर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वह अपने विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के पास कुछ मंत्रणा के लिए बैठे हैं. इस पर आसन की ओर से नियमन दिया कि सहकारिता मंत्री जी को जो सीट आपको आवंटित है, वहीं जाकर बैठे. विशेष बात करनी हो तो कार्रवाई के बाद कर लीजिए.
प्रोन्नति से वंचित मामले की होगी जांच : विधान परिषद में शिक्षा व आइटी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने प्रश्नकर्ता सदस्य प्रो संजय कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि प्रोन्नति से वंचित मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि मगध विश्विवद्यालय में हिन्दी विषय में प्रो़ कलानाथ मिश्र व भौतिकी में डाॅ अरुण कुमार को प्रोन्नति से किये गये वंचित मामले को देखा जायेगा.
प्रो संजय कुमार सिंह ने मामला उठाया कि मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकों की प्रोन्नति हेतु 15 से 24 दिसंबर, 2014 तक संपन्न चयन समिति की बैठक में सभी प्रावधान को दरकिनार कर सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर कुलपति द्वारा अपने चहेतों को प्रोन्नति प्रदान की गयी. योग्य उम्मीदवार को प्रोन्नति से वंचित रखा गया. मंत्री ने जवाब दिया कि वह मामले की जांच करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement