Advertisement
बरात में मारपीट, दूल्हे समेत बराती भागे
दुल्हिनबाजार : सोमवार की देर रात भरतपुरा गांव में जहानाबाद जिले के किनारी गांव से आयी बरात में मारपीट हो गयी, जिससे घबरा कर दूल्हे समेत सारे बराती भाग गये. वहीं समझौता के बाद दोनों पक्ष वालों ने किंजर सूर्य मंदिर में आकर दूल्हे व दूल्हन की शादी करायी. जानकारी के अनुसार भरतपुरा गांव के […]
दुल्हिनबाजार : सोमवार की देर रात भरतपुरा गांव में जहानाबाद जिले के किनारी गांव से आयी बरात में मारपीट हो गयी, जिससे घबरा कर दूल्हे समेत सारे बराती भाग गये. वहीं समझौता के बाद दोनों पक्ष वालों ने किंजर सूर्य मंदिर में आकर दूल्हे व दूल्हन की शादी करायी.
जानकारी के अनुसार भरतपुरा गांव के निवासी अरुण चौधरी की पुत्री फुलवंती कुमारी की शादी जहानाबाद के किनारी गांव के निवासी भीम चौधरी के पुत्र नागेंद्र चौधरी के साथ होनी थी. 25 फरवरी को तिलक चढ़ाने के दौरान सोने की चेन न देने से विवाद हो गया था.
वहीं कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हो गयी थी, जिससे लोगों में आक्रोश था. इस कारण 29 फरवरी को शादी में आये बरातियों से द्वार पूजा के पहले मारपीट करने लगे. भयभीत होकर बराती दूल्हे समेत भाग निकले. वहीं, किनारी गांव के निवासी मुन्ना चौधरी व श्रीपुर(बेलागंज)के गणेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपस्वास्थ्य केंद्र, दुल्हिनबाजार में प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेजा गया.
दूसरी ओर, भरतपुरा के निवासी बिंदेश्वर चौधरी ने दूसरे दिन सुबह में दोनों पक्षों को बुला कर समझाया व किंजर सूर्य मंदिर में दूल्हे व दुल्हन की शादी करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement