Advertisement
अफवाहों के बीच चलती रही इंटरमीडिएट परीक्षा
पटना : इंटर की परीक्षा में हर दिन प्रश्न पत्र लीक होने की बातें आती हैं. जब जांच होती है, तो यह केवल अफवाहें बन कर रह जाती हैं. नकल नहीं होने से हर दिन प्रश्नपत्र अाउट होने की अफवाहें उड़ रही हैं. इन्हीं अफवाहाें के बीच सोमवार को भी इंटर की परीक्षा संपन्न हुई. […]
पटना : इंटर की परीक्षा में हर दिन प्रश्न पत्र लीक होने की बातें आती हैं. जब जांच होती है, तो यह केवल अफवाहें बन कर रह जाती हैं. नकल नहीं होने से हर दिन प्रश्नपत्र अाउट होने की अफवाहें उड़ रही हैं.
इन्हीं अफवाहाें के बीच सोमवार को भी इंटर की परीक्षा संपन्न हुई. सोमवार को प्रथम पाली में साइंस स्ट्रीम की केमेस्ट्री और द्वितीय पाली में आर्ट्स स्ट्रीम के पोलिटिकल साइंस की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली के दौरान ही वैशाली और छपरा जिले से प्रश्नपत्र लीक होने की खबर फैलती रही, लेकिन समिति कार्यालय द्वारा जांच के बाद यह कोरा साबित हुआ.
सोमवार को 480 छात्र हुए निष्कासित : सोमवार को दोनों पाली में कुल 480 परीक्षार्थी को निष्कासितकिये गये. इसमें प्रथम पाली में 398 और द्वितीय पाली में 82 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. सबसे अधिक निष्कासित परीक्षार्थी 81 भोजपुर जिले के हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 67 परीक्षार्थी सारण जिले से निष्कासित किये गये. वहीं बक्सर से एक वीक्षक को भी हटाया गया.
इंटर मूल्यांकन के लिए 76 परीक्षा केंद्र : पांच मार्च को इंटर की परीक्षा समाप्त हो जायेगी. इसके बाद मूल्यांकन शुरू होगा. इस बार इंटर के मूल्यांकन के लिए 76 केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement