27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान के कारण उपज में कमी: सीएम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में इंटरनेशनल मेज (मक्का) एंड ह्वीट (गेहूं) इम्प्रूवमेंट सेन्टर के महानिदेशक प्रो डॉ मार्टिन जे क्रॉफ, उनकी पत्नी नयेंके क्रॉफ और बरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया के महानिदेशक डाॅ एचएस गुप्ता ने मुलाकात की. डाॅ क्राफ ने समस्तीपुर में स्थापित हो रहे […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में इंटरनेशनल मेज (मक्का) एंड ह्वीट (गेहूं) इम्प्रूवमेंट सेन्टर के महानिदेशक प्रो डॉ मार्टिन जे क्रॉफ, उनकी पत्नी नयेंके क्रॉफ और बरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया के महानिदेशक डाॅ एचएस गुप्ता ने मुलाकात की. डाॅ क्राफ ने समस्तीपुर में स्थापित हो रहे बीआइएसए के लिए चल रहे कामों की प्रगति की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि पर्यावरण के बदलाव के कारण फरवरी में तापमान में अधिकता हो रही है. इससे गेहूं की पैदावार में कमी आ रही है. कमी के कारण गेहूं के दाने का सूखना व कम होना देखा जा रहा है. इस पर रिसर्च की आवश्यकता है. बीआइएसए द्वारा राज्य के सभी कृषि विज्ञान केन्द्र से समन्वय कर डेमोस्ट्रेशन कर अनुसंधान की आवश्यकता है, ताकि वातावरण के बदलाव के अनुसार किसान अपनी कृषि तकनीकों और बीज वेरायटी का चुनाव कर सकें.
डा. क्रॉफ ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देश के अनुरूप जलवायु परिवर्तन, सूखा व बाढ़ की स्थिति में पैदावार को बढ़ाने के लिए तकनीकों का विकास किया जायेगा, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके. सीआइएमएमवाइटी के महानिदेशक डा. क्रॉफ ने संस्था के 50वें साल के अवसर पर मैक्सिको में होने वाले कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण भी दिया. मुख्यमंत्री कहा कि वे समस्तीपुर में चल रहे कामों की प्रगति, अनुसंधान कार्य का निरीक्षण भी करेंगे.
साथ ही उन्होंने सुझावों पर अमल कर बेहतर काम करने का निर्देश दिया है, ताकि प्रदेश के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वर्तमान में बीआइएसए के रिसर्च फॉर्म जो 153 एकड़ में स्थित है, उसमें विभिन्न तरह के कृषि अनुसंधान काम चल रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से परिशुद्धता कृषि, फॉर्म यांत्रिकीकरण, जलवायू परिवर्तन से संबंधित रिसर्च फॉर्म में चल रहे हैं. इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें