पटना : पटना सहित पूरे प्रदेश में 45 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है. ऐसे में न तो उनको सही मायने में शिक्षा ही मिल पाती और न हीं उनका स्वास्थ्य ही ठीक रहता है. जब तक इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लगे, तब तक यह समस्या बनी रहेगी.
ये बातें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आइसोपार्वकॉन के 32वें अधिवेशन के उद्घाटन के बाद कहीं. देश-विदेश से जुटी स्त्री रोग विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान देश में महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.
इसके लिये महिलाओं में शिक्षा जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए उन्होंने आइसोपार्वकॉन के सदस्यों को कैंप लगाने की सलाह दी. उन्होंने हर महीने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने को कहा.