22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की देखरेख में मूल्यांकन

इंटर परीक्षा. बोर्ड ने विभाग को भेजा मूल्यांकन संबंधित प्रस्ताव, होगी परीक्षा जैसी कड़ाई पटना : इंटर का मूल्यांकन इस बार शिक्षा विभाग के निरीक्षण में होगा. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर विभाग के एक अधिकारी मौजूद रहेंगे. अधिकारी मूल्यांकन में होनेवाली गड़बड़ी पर नजर रखेंगे. इसको लेकर बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग के प्रधान […]

इंटर परीक्षा. बोर्ड ने विभाग को भेजा मूल्यांकन संबंधित प्रस्ताव, होगी परीक्षा जैसी कड़ाई
पटना : इंटर का मूल्यांकन इस बार शिक्षा विभाग के निरीक्षण में होगा. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर विभाग के एक अधिकारी मौजूद रहेंगे. अधिकारी मूल्यांकन में होनेवाली गड़बड़ी पर नजर रखेंगे. इसको लेकर बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को एक प्रस्ताव भेजा गया है. समिति की नजर अब मूल्यांकन पर है, ताकि पारदर्शिता रखी जायें.
डीएम के निरीक्षण में हो मूल्यांकन : विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में जिले के हर मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण का जिम्मा डीएम को करने को कहा गया है. परीक्षा की तरह मूल्यांकन केंद्र पर भी पूरी कड़ाई रखी जाये. इस बार शिक्षक को मूल्यांकन के दौरान बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जिस तरह से परीक्षार्थी को समय सीमा के अंदर सारे प्रश्न का उत्तर देना होता है, उसी तरह से शिक्षक को भी समय सीमा में ही उत्तर पुस्तिका जांचनी होगी.
हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी : समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. अगर कोई मामला समिति कार्यालय में आयेगा, ताे वीडियो से शिक्षक के बारे में जानकारी ली जा सकेगी.
जिला मुख्यालय में भी बनेगा मूल्यांकन केंद्र
इस बार इंटर का मूल्यांकन जिला मुख्यालय में भी किया जायेगा. मूल्यांकन को लेकर प्रधान परीक्षक को समिति कार्यालय में प्रशिक्षण भी दिया गया है. 11 से 19 फरवरी तक चले प्रशिक्षण में मूल्यांकन संबंधित कई बातों की जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि हर मूल्यांकन केंद्र पर छह से सात प्रधान परीक्षक होते है. प्रधान परीक्षक को समिति की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है.
गड़बड़ी करनेवाले पर होगी कार्रवाई
परीक्षा की तरह ही मूल्यांकन पर भी नजर रखी जायेगी. परीक्षार्थियों के साथ पूरा न्याय रखा जायेगा. इस बार उत्तर कॉपी में गड़बड़ी करनेवाले परीक्षक पर कार्रवाई भी की जायेगी. मूल्यांकन पर हर तरह से नजर रखी जायेगी.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें