31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर : थमी ट्रेनों की चाल, विमानों का भी बिगड़ा हाल

पटना: घने कोहरे छाये रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गयी. गुरुवार को दूर-दराज से पटना आनेवाली अधिकांश ट्रेनें लेट रहीं. ट्रेनें दो से 12 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसका साफ असर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला. पूछताछ खिड़की से लेकर प्लेटफॉर्म तक यात्री परेशान दिखे. प्रतीक्षालय में यात्रियों की काफी […]

पटना: घने कोहरे छाये रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गयी. गुरुवार को दूर-दराज से पटना आनेवाली अधिकांश ट्रेनें लेट रहीं. ट्रेनें दो से 12 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसका साफ असर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला. पूछताछ खिड़की से लेकर प्लेटफॉर्म तक यात्री परेशान दिखे. प्रतीक्षालय में यात्रियों की काफी भीड़ थी.

यात्री निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये. लेकिन, पूछताछ केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर ट्रेन के विलंब से आने की सूचना ने उन्हें परेशान कर दिया. 20 मिनट से शुरू होकर ट्रेन 12 घंटे लेट हो गयी. सबसे अधिक परेशानी नयी दिल्ली-राजेंद्रनगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से यात्र करनेवालों को हुई. उक्त ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे विलंब से चल रही थी. अधिकांश लोगों ने अपनी यात्र रद्द कर दी. कंकड़बाग निवासी अमित कुमार का कहना है कि ट्रेन विलंब होने के कारण वह निर्धारित स्थान पर देर रात पहुंचेंगे. ऐसे में अगली सुबह यात्र करना ज्यादा उचित होगा.

पूछताछ खिड़की पर रही यात्रियों की भीड़ : ट्रेन के विलंब से चलने के कारण अधिकांश लोगों की निगाहें इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड और पूछताछ के मैनुअल बोर्ड पर रही. लोग हर पल अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी ले रहे थे. अधिकांश यात्रियों को डर था कि लंबे इंतजार के बाद कहीं रेल विभाग द्वारा कही ट्रेन रद्द ना कर दिया जाये. हावड़ा जाने वाली सविता सिंह का कहना था कि शाम में उनकी ट्रेन छह घंटे लेट थी. यदि लंबे इंतजार के बाद यदि ट्रेन कैंसिल कर दी जाती है, तो उनका पूरा समय बेकार चला जायेगा.

स्टेशन मास्टर दे रहे थे ट्रेनों की जानकारी : ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पटना जंकशन के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार यात्रियों को ट्रेन के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रतीक्षालय में रूकने की व्यवस्था कराते दिखे.

तो नहीं होगी परेशानी : घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी ले लें, तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सर्दी के मौसम में ट्रेन से यात्र करने से पहले उसकी सही स्थिति की जानकारी करके ही घर से निकलें. इस मौसम में अधिकांश ट्रेनें कोहरे के कारण काफी लेट चल रही हैं. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना काफी कष्टदायक होगा.

स्कूलों में छुट्टी की तैयारी
पटना. ठंड बढ़ जाने के कारण प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के अध्यक्ष शमायल अहमद ने प्राइवेट स्कूलों को बंद करने की सिफारिश की है.

कब से कौन होगा बंद

नॉटेडेम एकेडमी 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक

माउंट कार्मेल हाइस्कूल 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक

लोयेला हाइस्कूल 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक

रेडियेंट इंटरनेशनल 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक

सेंट माइकल हाइस्कूल 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक

डॉन बास्को एकेडमी 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक

हो रही अलाव की व्यवस्था
ठंड के कहर को देखते हुए गुरुवार से जिला व निगम प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों व रैनबसेरों में अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. पहले दिन कुछ ही जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. शुक्रवार से स्थान चिह्न्ति कर सुबह-शाम लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी. गुरुवार को नूतन राजधानी अंचल के सभी रैनबसेरों में पुआल, दरी व कंबल की व्यवस्था की गयी.

जिला प्रशासन की ओर से लकड़ी खरीदने के लिए राशि आवंटन कर दी गयी है. डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि शुक्रवार से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी आवश्यकता होगी, अलाव की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें