28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: 91वें स्थापना दिवस पर बोले लालू, स्वास्थ्य क्षेत्र का होगा विस्तार, पटना बनेगा हेल्थ, आइटी का हब

पटना: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निरंतर काम हो रहा है. आम जनता को कम खर्च पर बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है. कई मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ-साथ एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी के प्रयास भी किये गये हैं, ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध हों. ये […]

पटना: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निरंतर काम हो रहा है. आम जनता को कम खर्च पर बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है. कई मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ-साथ एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी के प्रयास भी किये गये हैं, ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध हों. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएमसीएच के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं. इस अवसर पर लालू ने 19 एमबीबीएस छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

साथ ही उन्होंने पद्मश्री पाने वाले डॉक्टरों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. लालू प्रसाद ने कहा कि आनेवाले दिनों में पटना हेल्थ, आइटी और कॉरपोरेट सेक्टर का हब बनेगा. इससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य, तकनीकी पढ़ाई और रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया.

खुलेंगे ट्रॉमा सेंटर : लालू प्रसाद ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सके इसके लिए पीएमसीएच और आइजीआइसी में नये ट्रॉमा सेंटर खोले जायें. इसके लिए उन्होंने डॉक्टर क्वार्टर से अधीक्षक कार्यालय तक की जगह को चिह्नित भी किया. ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो इंजरी तथा स्पाइनल कोड इंजरी के लिए विशेष सुविधा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पताल प्रशासन को हर स्तर पर मदद दी जायेगी.
सेवा भाव से करें इलाज : लालू ने कहा कि मेरे हिसाब से वे डॉक्टर बेहतर हैं जो कम दवाओं में मरीज को ठीक कर देते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में गुरु के बाद डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. इसलिए डॉक्टरों को चाहिए कि वे सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें. कोशिश यह रहे कि कोई भी गरीब मरीज अस्पताल आने के बाद बगैर इलाज के वापस न जाये.
प्रिंसिपल ने सुविधा बढ़ाने का किया आग्रह : अपने भाषण में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने अस्पताल परिसर में नयी बिल्डिंग बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर नया भवन बनता है तो यहां एमबीबीएस की सीटों की संख्या भी बढ़ेगी. वहीं, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बसंत सिंह ने बताया कि पीएमसीएच का नाम आज विदेशों में गूंजता है. यहां के छात्र देश-विदेश में बेहतर इलाज कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. आइएमए के अध्यक्ष डॉ सचिदानंद कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार अपनी दवा फैक्टरी खोले. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत सरकार खुद दवा सप्लाई करती है, उसी तरह बिहार में भी सरकारी फैक्टरी हो ताकि नकली व महंगी दवाओं की बिक्री पर रोक लगे.
इन्हें मिला गोल्ड मेडल
पीजी के स्टूडेंट्स में डॉ किसलय, डॉ बेबी तरन्नुम, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ अभिनव, डॉ प्रिया वर्मा, डॉ अंकिता रमण, डॉ किसलय कांत, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ मेघा अहूजा, डॉ निजया कांत, डॉ दीपक कुमार और अंडर ग्रेजुएट छात्रों में अल्पना पाठक, मानसी कुमारी, अरुणिका प्रकाश, खुशबू टेकरीवाल, एश्वर्या, शिव शेखर शर्मा, संतोष कुमार, दिव्या गुप्ता, अंकिता कुमारी, अभिषेक कुमार तिवारी, कल्पना झा और भूमिका मिश्रा को गोल्ड मेडल दिया गया.
पद्मश्री हुये सम्मानित
पीएमसी से पढ़े और मेडिकल जगत में बेहतर काम के बल पर पद्मश्री अवॉर्ड पानेवाले दर्जनों डॉक्टरों को लालू प्रसाद ने शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. सम्मानित किये गये डॉक्टरों में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सुधांशु सिंह, डॉ आरएन सिंह, डॉ आरके सिन्हा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें