22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन नकल के आरोप में दर्जनों परीक्षार्थी निष्कासित

पटना : बिहार में इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन भी कई परीक्षार्थी कोनकल के आरोप में निष्कासित किया गया है. छपरामें आज दूसरे दिन कुल 47 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में पकड़ा गया और उन्हें बाहर कर दिया गया. पिछली बार की परीक्षा में बोर्ड की हुर्इ किरकिरी के बाद अधिकारी सख्ती […]

पटना : बिहार में इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन भी कई परीक्षार्थी कोनकल के आरोप में निष्कासित किया गया है. छपरामें आज दूसरे दिन कुल 47 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में पकड़ा गया और उन्हें बाहर कर दिया गया. पिछली बार की परीक्षा में बोर्ड की हुर्इ किरकिरी के बाद अधिकारी सख्ती बरत रहे हैं और चौकस भी हैं. सरकार ने परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त कराने का निर्णय लिया है. इसके लिये केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

छपरा : 47 परीक्षार्थी निष्कासित
इंटरमीडिएट, 2016 परीक्षा के दूसरे दिन जिले के विभिन्न केंद्रों पर 47 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. लगातार प्रयास से प्रशासन ने एक लंबे समय के बाद जिले के तमाम केंद्रों पर नकल पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता पायी है. डीएम सह जिला नियंत्रक दीपक आनंद ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के नकल कराने का प्रयास नहीं करें. उनके बेहतर भविष्य के लिए बेहतर परीक्षा संचालन में सहयोग करें.

हिलसा से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया

परीक्षा केंद्र मई हाइस्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. फर्जी परीक्षार्थी को एसडीओ अजीत कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के क्रम में पकड़ा. इस दौरान तैनात वीक्षकों को भी कड़ी फटकार लगायी.

मीरगंज : परीक्षार्थी नहींपहुंचेसेंटर
मीरगंज के एकलौते परीक्षा केंद्र साहुजैन हाई स्कूल में गुरुवार को प्रथम पाली में हुई परीक्षा में 38 परीक्षार्थियों ने भाग नहीं लिया. केन्द्राधिक्षक सतेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल भी अच्छी खासी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस बीच दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ.

– सहरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र से पुलिस ने दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे दो लोगों को पकड़ा.

– कटिहार में परीक्षा खराब जाने से परेशान होकर एक छात्रा ने शहर के ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

– नवादा से मिली खबर के मुताबिक 8 मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया गया है जो दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. सभी केंद्र पर वीक्षण में लगे शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह परीक्षार्थियों का ध्यान रखें.

– कैमूर के उदासी देवी हाईस्कूल परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरे के चोरी होने की खबर है.

-गयाके टिकारी में कदाचार के आरोप में 31 परीक्षार्थी निष्कासित

– मधुबनीमें कदाचार के आरोप में 5 परीक्षार्थी निष्कासित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें