Advertisement
तरीके से हो रही है परीक्षा: अशोक चौधरी
पटना : राज्य भर में बुधवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी. पहले दिन की परीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है. सभी जगहों पर संतोषप्रद स्थिति है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है. प्रशासन मुस्तैद है और 400 से ज्यादा परीक्षार्थी नकल के […]
पटना : राज्य भर में बुधवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी. पहले दिन की परीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है. सभी जगहों पर संतोषप्रद स्थिति है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है. प्रशासन मुस्तैद है और 400 से ज्यादा परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित भी किये गये हैं. इससे चिंतित होने की जरूर नहीं है.
शिक्षा विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरकार, जिला प्रशासन, विभाग की ओर से तैनात नोडल पदाधिकारी, जिला स्तर के पदाधिकारी, अभिभावक पूरा सहयोग दे रहे हैं. 15-20 प्रतिशत परीक्षार्थी ही नकल करते हैं, बाकि तो पढ़ कर ही आगे आते हैं. लेकिन, पिछली साल की घटना से दूसरे राज्यों में लगा कि बिहार के बच्चे नकल कर ही पास करते हैं. इस बार इंटरमीडिएट के साथ-साथ मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त हो, यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है.
किसी भी सेंटर से धांधली जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है. ऑर्गेनाइज माफिया जो थे उनकी एक नहीं चल रही है. यही स्थिति है कि 57 हजार परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में घटे हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे की परीक्षाओं को भी कदाचार मुक्त करने की पूरी कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement