22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, गेट से लेकर क्लास रूम तक पैनी नजर

पटना : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना में इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन कदाचार मुक्त रहा. लगभग हर सेंटर पर परीक्षार्थी तय समय पर पहुंच गये थे. सेंटर के गेट से लेकर क्लास रूम तक हर परीक्षार्थी पर पैनी नजर रखी गयी. एक बेंच पर दो-दो बच्चों ने परीक्षा दी. हर क्लास रूम में […]

पटना : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना में इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन कदाचार मुक्त रहा. लगभग हर सेंटर पर परीक्षार्थी तय समय पर पहुंच गये थे. सेंटर के गेट से लेकर क्लास रूम तक हर परीक्षार्थी पर पैनी नजर रखी गयी. एक बेंच पर दो-दो बच्चों ने परीक्षा दी. हर क्लास रूम में तीन-तीन वीक्षकों की तैनाती हुई थी. मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग दस्ते की टीम भी नियमित जांच करती रही. कुल मिलाकर पटना शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
जितना डर था, उससे कम लगा: बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में पहली पाली में साइंस में बायोलॉजी और कॉमर्स में इपीएस की परीक्षा हुई. बीडी कॉलेज की सोनी कुमारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जितना डर था, उससे कम लगा. पेपर आसान थे. सारे प्रश्न सिलेबस से पूछे गये थे. मॉडल पेपर से ज्यादा प्रश्न नहीं पूछे गये. परीक्षा में हिलने तक की अनुमति नहीं थी लेकिन किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. अयूब उर्दू गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा शबनम परवीन ने कहा कि परीक्षा से पहले काफी डर लग रहा था.
सेंटर पर जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी जांच कर रहीं थी, उससे लग रहा था कि परीक्षा में न जानें क्या होगा. गर्दनीबाग गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा पुष्पांजलि ने बताया कि परीक्षा में बेहद टाइट व्यवस्था थी. परीक्षार्थी को हिलने-डुलने का मौका भी नहीं दिया गया. वहीं, एलपी शाही कॉलेज की छात्रा नीलम ने बताया कि पहले दिन के पेपर से राहत मिल गयी है. परीक्षा अच्छी हुई है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. क्लास रूम में वीक्षक मॉनीटरिंग कर रहे थे.
मुन्ना भाई पकड़ाओ इनाम पाओ
इस बार इंटर की परीक्षा के दौरान यदि आप मुन्ना भाई टाइप परीक्षार्थी यानी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को या कदाचार करानेवालों को पकड़वाते हैं, तो फिर आपके पास 500 रुपये नकद पाने के साथ प्रशस्तिपत्र पाने का भी अवसर होगा. डीएम एसके अग्रवाल ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की दिशा में अपनी ओर से यह पहल की है. आम लोगों के साथ वीक्षक व दंडाधिकारी भी इसका लाभ उठा सकते हैं. 0612-2219234 या 2219810 पर दे सकते हैं जानकारी : ऐसे परीक्षार्थियों के संबंध में सूचना देनेवाले आम नागरिकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
आम लोग अपने एसडीओ व जिला नियंत्रण कक्ष को हेल्पलाइन नंबर 0612-2219234 या 2219810 पर सूचना दे सकते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सूचना देनेवाले का नाम भी गुप्त रखा जायेगा.
जिस क्लास रूम में हुआ कदाचार, वहां के सभी वीक्षक हटाये गये : इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त करने के लिए पहले ही दिन कड़े कदम उठाये. पटना में बने केंद्रों पर जिस क्लासरूम से कदाचार की शिकायत आयी, उसके वीक्षक को तत्काल कार्य से मुक्त कर दिया गया है. पालीगंज में तीन वीक्षकों सहरुजमा, प्रतिभा कुमारी और कहकशां परवीन को वीक्षण काम से हटाते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव एसडीओ ने डीएम को भेजा है. डीएम ने अन्य सभी एसडीओ को भी देर रात तक ऐसे वीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है.
साथ ही सभी मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.
दो पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत
मसौढ़ी में इंटर परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने वाली लड़कियों को पकड़ने वाले पदाधिकारी पुरस्कृत होंगे. मसौढ़ी के बीडीओ और मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें