Advertisement
पार्टी के मजबूत स्तंभ थे विशेश्वर ओझा : भाजपा
पटना : भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के निधन पर आयोजित शोक सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा पुराने शाहाबाद में पार्टी के मजबूत स्तंभ थे. उनकी हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है, क्योंकि पूर्व में प्रदत्त उनके सुरक्षाकर्मी को सरकार […]
पटना : भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के निधन पर आयोजित शोक सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा पुराने शाहाबाद में पार्टी के मजबूत स्तंभ थे.
उनकी हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है, क्योंकि पूर्व में प्रदत्त उनके सुरक्षाकर्मी को सरकार ने वापस कर लिया था. विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि उन्होंने इस दु:खद घटना की कल्पना तक नहीं की थी. राजनीतिक हत्या अत्यंत ही दु:खद है, विशेश्वर ओझा इसी के शिकार हो गये. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि विशेश्वर ओझा की हत्या भाजपा के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. संगठन की ताकत को मजबूत करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के बनते हीजिस तरह भय और आतंक का माहौल बना है और राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हुआ है उससे बिहारवासी दहशत में है.
प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधान पार्षद डाॅ सूरजनंदन कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की ताकत को मजबूत करने का काम किया. प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि ओझा जी के स्नेह और सम्मान को भूल नहीं सकता. प्रदेश सह संगठन मंत्री शिव नारायण जी ने कहा कि विशेश्वर ओझा संगठन की मजबूती के लिए कृत संकल्पित रहे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, विधायक डाॅ संजीव चौरसिया, विधान पार्षद डाॅ संजय मयूख भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement