Advertisement
कार पेड़ से टकरायी, जवान की मौत
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर- शिवाला-दानापुर-खगौल मार्ग मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे सेना में नायक के पद पर तैनात मुकेश कुमार की मौत का गवाह बन गया. जहानाबाद के घोसी के मीरा बिगहा निवासी सेना नायक मुकेश कुमार की तेज रफ्तार ऑल्टो कार ब्रह्मस्थान के पास पेड़ से टकरायी और कार के […]
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर- शिवाला-दानापुर-खगौल मार्ग मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे सेना में नायक के पद पर तैनात मुकेश कुमार की मौत का गवाह बन गया. जहानाबाद के घोसी के मीरा बिगहा निवासी सेना नायक मुकेश कुमार की तेज रफ्तार ऑल्टो कार ब्रह्मस्थान के पास पेड़ से टकरायी और कार के परखच्चे उड़ गये.
हादसे में सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पांच दिनों बाद ही उसकी बहन का तिलकोत्सव था. जवान अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने व आर्मी कैंटीन दानापुर से शादी के समानों की खरीदारी करने जा रहा था. सेना के जवान मुकेश कुमार (29 वर्ष ) की सड़क हादसे में मौत की खबर जहानाबाद पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सेना जवान के पिता नंदकिशोर प्रसाद सिंह, मां सुशीला देवी, बहन व भाई का रो-रोकर हाल-बेहाल है. जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के मीरा बिगहा गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद सिंह के 29 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राजस्थान के गंगा नगर में नायक पद पर पोस्टेड था. मार्च महीने में बहन की शादी तय हो जाने पर वह अपने घर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement