पटना : अब जन्म प्रमाण पत्र के लिये लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. 24 फरवरी से पटना नगर निगम में इ- म्यूनिसिपलिटी सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है. इस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. नगर निगम अंचल कार्यालयों में नागरिक सुविधा बढ़ा रहा है इसी के तहत लोगों को पांच सुविधाएं ऑनलाइन दी जायेगी. इसमें जन्मप्रमाण पत्र के लिये आवेदन भी शामिल है. नगर आयुक्त द्वारा चारों अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद सभी अंचलों को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश लेखा नियंत्रण को दिया गया है.
ऑन लाइन सुविधा हो जाने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं होगी वह जन्म व मृत्यू प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं साथ ही जमीन का नक्शा पारित कराने का आवेदन दे सकते हैं. साथ ही आम लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराना चाहे तो ऑनलाइन कर सकते हैं और आरटीआई के लिये आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं. गौरतलब हो कि इन सेवाओं के लिये लोगों को काफी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे.