Advertisement
दो लोगों की बीच मारपीट
मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र के भोरपुर गांव में सरकारी चापाकल से पानी भरने के दौरान दो लोगों में जमकर विवाद हुआ, जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि भोरपुर निवासी रामवृक्ष साहनी गांव के एक सरकारी चापाकल से पानी भर रहे थे. इस दौरान चापकाल के […]
मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र के भोरपुर गांव में सरकारी चापाकल से पानी भरने के दौरान दो लोगों में जमकर विवाद हुआ, जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि भोरपुर निवासी रामवृक्ष साहनी गांव के एक सरकारी चापाकल से पानी भर रहे थे. इस दौरान चापकाल के पास खड़े गांव के ही कुछ लोगों ने पानी भरने से मना करने लगे.
दोनों के बीच बात विवाद होने लगा. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. घटना की सूचना मरांची थाने को दी गयी. मरांची की पुलिस ने पीड़ित रामवृक्ष साहनी के बयान पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मरांची प्रभारी ने बताया कि रामवृक्ष के बयान पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दर्ज बयान के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में भोरपुर के दिलीप कुमार साहनी और बृजनंदन साहनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement