19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त जवानों को दिलायी गयी शपथ

बिहटा : सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के परेड ग्राउंड में सूबे में 27 वर्षों के बाद पहली बार नवनियुक्त 492 अग्निकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह में आये गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशाम सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय को सबसे पहले अग्निकों ने आकर्षक […]

बिहटा : सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के परेड ग्राउंड में सूबे में 27 वर्षों के बाद पहली बार नवनियुक्त 492 अग्निकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह में आये गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशाम सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय को सबसे पहले अग्निकों ने आकर्षक परेड के बाद सलामी दी.
इसके बाद उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते उन्होंने कहा की राज्य में 27 वर्षों के बाद अग्निकों की नियुक्ति हुई है. अपने नवनिर्मित अग्नि प्रशिक्षण एकेडमी में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करना संतोष जनक बात है. आपका काम आपदा व अग्नि से प्रभावित लोगों के बीच जाकर काम करना है.
इसके साथ ही लोगों को आपदा व अग्नि से बचाव के प्रति जानकारी देकर जागरूक करना है, जिससे लोगों को किसी भी आपदा की स्थिति में निपटने व उससे बचाव की तकनीक जानकारी हो सके. समारोह में अग्निशाम सेवा के निदेशक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र के कार्य कलापों पर प्रकाश डाला. मौके पर उप महानिरीक्षक सह महासमादेष्टा सतीश कुमार,विमल कुमार शांडिल, त्रिलोक नाथ झा,डॉ मुरली मनोहर शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता,उमेश नारायण मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें