Advertisement
पटना सिटी में देवर ने की थी भाभी की हत्या, तीन पकड़ाये
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज मुहल्ले में बीते 23 दिसंबर की रात्रि में ट्रैक्टर चालक राम दयाल राय की 48 वर्षीया पत्नी सुगिया देवी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या की साजिश देवर नरेश राय ने […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज मुहल्ले में बीते 23 दिसंबर की रात्रि में ट्रैक्टर चालक राम दयाल राय की 48 वर्षीया पत्नी सुगिया देवी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या की साजिश देवर नरेश राय ने रची थी, उसने ही अर्जुन राय व कंचन राय के साथ मिल कर महिला की गला दबा हत्या कर दी.
इसके बाद लाश को ईंट भट्ठे के पास पानी में फेंक दिया गया था. परिजनों ने 24 दिसंबर की सुबह लाश बरामद की थी. इसके बाद बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
थानाध्यक्ष के अनुसार मृतका से आरोपित देवर नरेश ने 75 हजार रुपये ले रखे थे, साथ ही उसका संबंध भी था. उसने ही फोन कर घर से महिला को बुलाया और हत्या कर दी़ पुलिस ने पकड़े गये आरोपित के पास से मोबाइल फोन जब्त किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement