Advertisement
जीत सरकार के खिलाफ आक्रोश
हरलाखी उपचुनाव में जीत पर एनडीए में जश्न, नेताओं ने कहा पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हरलाखी में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि तीन माह में राज्य की जो स्थिति हो गयी, उसी के आक्रोश का परिणाम है […]
हरलाखी उपचुनाव में जीत पर एनडीए में जश्न, नेताओं ने कहा
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हरलाखी में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि तीन माह में राज्य की जो स्थिति हो गयी, उसी के आक्रोश का परिणाम है यह जीत. इधर हरलाखी की जीत पर भाजपा कार्यलय में पटाखे फोड़े गये. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार सुधांशु कुमार की जीत नीतीश कुमार के ढाई महीने के कुशासन का बिहार की जनता द्वारा करारा जवाब है.
इधर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नित्यानंद राय, लालबाबू प्रसाद, संजय मयूख आिद ने बधाई दी है. मांझी ने दी जीत पर बधाई हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने हरलाखी एवं बिहार की जनता को बधाई दी है. जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि तीन महीने में महागंठबंधन की सरकार से जनता का मोहभंग होने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement