Advertisement
ढाई माह में छह फीसदी ही खरीदी
लक्ष्य 30 लाख टन धान खरीद का, अबतक खरीदे 4.41 लाख टन सीतामढ़ी, जहानाबाद, वैशाली भोजपुर का हाल बदतर पटना : धान खरीद शुरू हुए लगभग ढाई माह बीत चुके हैं, पर लक्ष्य का छह प्रतिशत धान ही खरीद हो सकी है. 31 मार्च तक 30 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य है. अब तक […]
लक्ष्य 30 लाख टन धान खरीद का, अबतक खरीदे 4.41 लाख टन
सीतामढ़ी, जहानाबाद, वैशाली भोजपुर का हाल बदतर
पटना : धान खरीद शुरू हुए लगभग ढाई माह बीत चुके हैं, पर लक्ष्य का छह प्रतिशत धान ही खरीद हो सकी है. 31 मार्च तक 30 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य है. अब तक मात्र 4.41 लाख टन ही धान की खरीद हो सकी है.
राज्य में धान की खरीद पांच दिसंबर से शुरू हुई है और 31 मार्च तक खरीद की जायेगी. अब धान खरीद के लिए मात्र 45 दिन समय बचा है. लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार को 25 लाख टन से अधिक धान खरीदना होगा. यानी इस अवधि में लक्ष्य का 94 प्रतिशत धान खरीदना होगा. धान खरीद के लिए राज्य खाद्य निगम द्वारा जिलों की ग्रेडिंग की गयी है.
ग्रेडिंग के अनुसार सबसे बेहतर खरीद करने वाले जिलों में शेखपुरा में 63 प्रतिशत, अरवल में 51 प्रतिशत, औरंगाबाद में 47 प्रतिशत, बेतिया में 44 प्रतिशत, नवादा बांका में 42 प्रतिशत धान की खरीद हुई है. वहीं ग्रेडिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करनेवाले जिलों में सीतामढ़ी में एक प्रतिशत, जहानाबाद में तीन प्रतिशत, वैशाली में तीन प्रतिशत, बक्सर मे तीन प्रतिशत, भोजपुर में चार प्रतिशत, भागलपुर में चार प्रतिशत और खगड़िया में पांच प्रतिशत धान की खरीद हो सकी है. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के लिए कृषि विभाग और सहाकरिता विभाग ने कुल 18.57 किसानों की सूची जारी की थी.
पिछले साल इस अवधि में हुई खरीद की अपेक्षा 80 हजार टन अधिक धान की खरीद हुई है. सरकार का मकसद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना है. इस लक्ष्य की अोर सरकार बढ़ रही है. इस बात की चिंता नहीं है कि 30 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य को पूरा करें, बल्कि सर्वाधिक लक्ष्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना है.
आलोक कुमार मेहता, सहकारिता मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement