Advertisement
राम कथा से धुलते हैं जन्मों के पाप
सुधीर जी महाराज ने सुनायी श्रीराम कथा महात्मय एवं शिव शक्ति प्रसंग पटना : श्रीराम कथा अमृत वर्षा के पहले दिन परम पूज्य संत श्री सुधीर जी महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा से जन्म-जन्मांतर के पाप दूर हो जाते हैं. इसे हर व्यक्ति को सुनना और उसका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस […]
सुधीर जी महाराज ने सुनायी श्रीराम कथा महात्मय एवं शिव शक्ति प्रसंग
पटना : श्रीराम कथा अमृत वर्षा के पहले दिन परम पूज्य संत श्री सुधीर जी महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा से जन्म-जन्मांतर के पाप दूर हो जाते हैं. इसे हर व्यक्ति को सुनना और उसका पालन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिना जूता निकाले मंदिर में प्रवेश नहीं मिलता है. ठीक उसी प्रकार कुबद्धि और अहंकार रूपी जूते को जब तक बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक श्रीराम कथा का हृदय में प्रवेश नहीं होगा. यदि मन निर्मल व स्वच्छ हो, तो भगवान करुणा के सागर हैं. वहां सभी का समागमहोता है.
उन्होंने गीत के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो वे कभी न कभी दया भी करेंगें. श्री महाराज जी ने श्रीराम कथा महात्मय प्रवचन के माध्यम से लोगों को शिव-शक्ति प्रसंग के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि शक्ति संशय का प्रतीक है. संशय बाद में विनाश का कारण बनता है. भगवान परीक्षा से नहीं बल्कि प्रतीक्षा से मिलते हैं. शक्ति की मनोकामना थी कि जन्म-जन्मांतर भगवान शिव हीं उन्हें पति के रूपमें मिलें.
श्री महाराज जी ने कहा कि हम सारी जिंदगी इसी प्रतीक्षा में रह जाते हैं कि सामने वाला आकर हमारे सामने झुकेगा और उसके बाद हम उसके साथ चलेंगे. ऐसे अहंकारी लोग समाज व अपने किसी के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं. वह जिंदगी भर अपने आप से लड़ते रह जाते हैं और लोगों का बुरा देख उनको खुशी मिलती है. यह उनके विनाश का रास्ता है.
श्रीराम कथा अमृत वर्षा का उद्घाटन पटना के महापौर अफजल इमाम ने किया. इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ष्ण कृपा दा, सरदार जगजीवन सिंह, संयोजक सुषमा अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दूसरे दिन शिव-विवाह का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement