22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से दवा लेने का दबाव बनाती है नर्स, शिकायत

पीएमसीएच के डायलिसिस विभाग की इंचार्ज नर्स रेणुका कुमारी पर आरोप आनंद तिवारी, पटना पीएमसीएच के डायलिसिस विभाग की हेड नर्स रेणुका कुमारी पर आरोप लगा है कि वह मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए बाध्य करती हैं. ऐसा नहीं करने पर वह मरीजों को प्रताड़ित करती हैं. एक मरीज ने रेणुका के […]

पीएमसीएच के डायलिसिस विभाग की इंचार्ज नर्स रेणुका कुमारी पर आरोप
आनंद तिवारी, पटना
पीएमसीएच के डायलिसिस विभाग की हेड नर्स रेणुका कुमारी पर आरोप लगा है कि वह मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए बाध्य करती हैं. ऐसा नहीं करने पर वह मरीजों को प्रताड़ित करती हैं. एक मरीज ने रेणुका के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज कर शिकायत दर्ज करायी. मरीजों का आरोप है कि रेणुका का संबंध खजांची रोड स्थित एक दवा दुकान से है. विभाग में आने वाले सभी मरीजों को वह उसी दुकान से दवा लेने को कहती हैं. ऐसा नहीं करने पर या तो मरीजों का इलाज नहीं होता या फिर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है.
साथी नर्सों ने भी लगाया आरोप
साथी नर्सों ने भी प्रिंसिपल के पास रेणुका के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि दुकान से उसे बड़ी रकम मिलती है, इसलिए वह मरीजों को वहां से दवा लेने के लिए बाध्य करती है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेणुका कुछ नर्सों से अपने घर का काम भी कराती हैं.
अस्पताल ने नहीं लिया था संज्ञान
रेणुका कुमारी के खिलाफ मरीजों ने सबसे पहले अस्पताल प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसके बाद 22 जनवरी को निक्सन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी. निक्सन ने पत्र में लिखा है कि उनकी मां चिंता देवी की डायलिसिस होनी था. इंचार्ज नर्स ने बाहर से दवा लेने के बाध्य किया. ऐसा नहीं करने पर डायलिसिस समय पर नहीं हो पायी और मरीज की हालत और बिगड़ गयी.
अपना-अपना पक्ष
रेणुका के खिलाफ कई नर्सों ने मिलकर प्रिंसिपल के पास लिखित में शिकायत दर्ज करायी है. मरीजों को बाहर से दवा लेने के साथ ही जूनियर नर्सों से अपना पर्सनल काम करना और धमकी देना आम बात है.
पूनम कुमारी, महासचिव बिहार स्टेट नर्स यूनियन
कुछ नर्स मुझे फंसाने की कोशिश कर रही हैं. मैं किसी भी मरीज को नहीं बोलती कि वह बाहर से दवा ले. मरीजों की प्रताड़ना का आरोप भी झूठा है. यहां अच्छे से मरीजों का इलाज हो रहा है.
रेणुका कुमारी, इंचार्ज नर्स, डायलिसिस विभाग, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें