Advertisement
आज से पांच सौ रुपये में मरीजों को मिलेगा खून
फुलवारीशरीफ : हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकवाल अहमद अंसारी ने कहा है कि पटना के महावीर कैंसर संस्थान के बारे में बहुत सुना था. आज इसे देखने के बाद एहसास हुआ कि जितना सुना था उससे ज्यादा यह बढ़िया अस्पताल है. मुख्य न्यायाधीश सोमवार को संस्थान में अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेन कैंसर दिवस पर आयोजित समारोह […]
फुलवारीशरीफ : हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकवाल अहमद अंसारी ने कहा है कि पटना के महावीर कैंसर संस्थान के बारे में बहुत सुना था. आज इसे देखने के बाद एहसास हुआ कि जितना सुना था उससे ज्यादा यह बढ़िया अस्पताल है. मुख्य न्यायाधीश सोमवार को संस्थान में अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेन कैंसर दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रह थे.
उन्होंने कहा कि टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई को धनराशि की कमी नहीं होती है. लेकिन यह संस्थान महावीर मंदिर और समाज के प्रबुद्ध लोगों के आर्थिक सहयोग से इतना बड़ा काम करता है यह काबिले तारीफ है.
मौके पर संस्थान की ओर से मात्र पांच सौ रुपये में मरीजों को रक्त देने की योजना का उन्होंने श्रीगणेश किया. श्री अंसारी ने कहा कि पांच सौ रुपये में रक्त उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है. इसे धीरे-धीरे सौ रुपये तक ले जाने की जो परिकल्पना है. वह दिन में तारे देखने जैसा लगता है. कैंसर ग्रस्त बच्चों के लिए स्कूल चलाना व उनके अविभावकों के लिये वोकेशनल कोर्स चलाने की योजना की जितनी भी तारीफ की जाये कम है.
उन्होंने संस्थान के डॉक्टरों को अत्याधुनिक तकनीक से लगातार अवगत रहने की सलाह दी. स्वागत भाषण करते हुए संस्थान की डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि बच्चों में सर्वाधिक रक्त कैंसर होते देखा जाता है. यह खुशी की बात है कि विदेशों में 80 प्रतिशत बच्चों में होनेवाले रक्त कैंसर ठीक हो जाते हैं. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अधीक्षक डॉ एलबी सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सुबोध कुमार सिन्हा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement