पटना: मानव जीवन में सफलता के कई तरीके होते हैं, लेकिन उसे हासिल करने में पहले दो सवाल खुद से जरूर पूछना चाहिए. पहला क्या करना चाहते हैं और दूसरा क्यों करना चाहते है? ये दो सवाल खुद से करिए, फिर सोचिए कि समाज का विकास हम कैसे कर सकते हैं? बिहार के विकास में […]
पटना: मानव जीवन में सफलता के कई तरीके होते हैं, लेकिन उसे हासिल करने में पहले दो सवाल खुद से जरूर पूछना चाहिए. पहला क्या करना चाहते हैं और दूसरा क्यों करना चाहते है? ये दो सवाल खुद से करिए, फिर सोचिए कि समाज का विकास हम कैसे कर सकते हैं? बिहार के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. ये बातें एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे ने रविवार को कहीं. बीआइए के ऑडिटोरियम में उन्होंने बिहार यूथ डायलॉग फोरम के तत्वावधान में सृजन कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिये.
कार्यक्रम में यूथ पॉलिसी फ्रेम वर्क किताब का विमोचन किया गया. विमोचन बांकीपुर विधायक नीतिन नवीन, डाॅ अमूल्या सिंह, चुनाव आयोग के ओएसडी इरशाद अहमद और यूथ कन्वीनर मंजीत विशाल ने संयुक्त रूप से किया. चुनाव आयोग के बिहार ओएसडी ने कहा कि युवा वोट केवल विकास के मुद्दे पर करें, सबकुछ ठीक हो जायेगा.
इस किताब में बिहार के युवाओं को सामाज में सभी तबकों के लिए सरकारी पॉलिसी को कैसे जमीन तक पहुंचायी जाये, इन बातों की जानकारी दे दी गयी. इससे आम लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
तीन हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा
कन्वीनर मंजीत ने बताया कि सृजन प्रोग्राम के तहत पटना के 11 दलित एरिया का चयन किया गया है, जिसमें 3000 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जायेगी. फोरम के तहत बिहार के सभी काॅलेज, विश्वविद्यालय और स्कूलों में यूथ को बताया जायेगा कि कैसे कुछ नया क्रियेटिव काम किया जाये, ताकि विकसित बिहार बनाया जाये. इसके लिए युवाओं को लगातार जोड़ा जा रहा है. सरकारी योजनाएं कैसे जमीन तक पहुचे और उसका लाभ आमजन तक मिले, इसके लिए लोगों को सिस्टम के तहत जागरूक किया जा रहा है. मौके पर आठ युवाओं को सम्मानित किया गया, जो अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं. शाह, फैजल, मुन्ना झा, कौशलेंद्र, आरजे अंजलि, मधुसूदन, अाजाद पांडे, दिलीप खान शामिल हैं. मौके पर अजीत गुंजन, मनीष, मुन्ना, तेजस्विनी, प्रत्युष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.