वहीं सबसे कम खुसरुपुर नगर पंचायत में पांच योजनाएं संचालित होंगी. इनमें पीसीसी सड़क, भूगर्भ नाला निर्माण, पार्क, गोलंबर से लेकर चबूतरा, सामुदायिक भवन व नागरिक सुविधाओं का विकास के काम होंगे. नगर विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर अनुमोदित हुई योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति दे दी गयी है. इसमें कुम्हरार के बाद पटना साहिब सबसे ज्यादा योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त करनेवाला विस क्षेत्र हो गया है. वहां 148 योजनाओं पर काम होंगे.
Advertisement
कुम्हरार में सबसे ज्यादा योजनाओं पर होंगे काम
पटना : पटना जिले में नगर विकास की योजनाओं का सबसे ज्यादा काम कुम्हरार विधानसभा में होगा. नगर निगम में पड़नेवाले कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 181 योजनाओं को लागू किया जायेगा. वहीं सबसे कम खुसरुपुर नगर पंचायत में पांच योजनाएं संचालित होंगी. इनमें पीसीसी सड़क, भूगर्भ नाला निर्माण, पार्क, गोलंबर से लेकर चबूतरा, सामुदायिक भवन […]
पटना : पटना जिले में नगर विकास की योजनाओं का सबसे ज्यादा काम कुम्हरार विधानसभा में होगा. नगर निगम में पड़नेवाले कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 181 योजनाओं को लागू किया जायेगा.
सात माह के बाद मिली है स्वीकृति
इन योजनाओं को सात महीने बाद स्वीकृति दी गयी है. चुनाव के कारण इस मामले में देर हुई है. पांच जुलाई, 2014 को हुई बैठक में सभी विधानमंडल सदस्यों की ओर से योजनाएं प्रस्तावित की गयी थीं. इसमें सभी ने अपने नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के विकास के लिए योजनाएं तैयार की थीं. पटना जिले के प्रभारी मंत्री उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन अनुमोदित और स्वीकृत योजनाओं की घटनोत्तर प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की है. मालूम हो कि प्रभारी मंत्री ही मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के जिला स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष होते हैं. इस कारण उन्होंने इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर मुहर लगायी है.
अनुमोदित योजनाएं
निगम का कुम्हरार विस क्षेत्र : 181
निगम का पटना साहिब विस क्षेत्र :148
निगम का बांकीपुर विस क्षेत्र :133
दानापुर नगर परिषद : 54
मोकामा नगर परिषद : 49
खगौल नगर परिषद : 25
बख्तियारपुर नगर पंचायत : 32
मसौढ़ी नगर परिषद : 22
निगम का वार्ड एक और दो (दानापुर विस क्षेत्र) : 15
निगम का फुलवारी विस क्षेत्र : 12
मनेर नगर पंचायत : 12
नौबतपुर नगर पंचायत : 08
खुशरूपुर नगर पंचायत : 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement