छज्जूबाग रोड में बूथ संख्या 101 और 102 पर कुमारी पूनम के साथ वह मौजूूद थी. इधर 102 के बीएलओ सुमन कुमार रास्ते में ही मिल गये. इन चारों बूथों पर दोपहर एक बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे थे. पुनरीक्षण कैंप के लिए प्रशासन द्वारा अपेक्षित जागरूकता नहीं फैलाने के कारण यह समस्या हुई. इसी दौरान यहां नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल अानंद भी जांच के लिए पहुंचे, उन्होंने बीएलओ की उपस्थिति भी जांची और मतदाताओं के लिए काम करने का निर्देश भी दिया. कुछ यही हाल तारामंडल के पास अदालतगंज स्कूल के बूथ का भी था.
Advertisement
कैंप लगा, पर वोटरों को नहीं थी जानकारी
पटना : स्थान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का बूथ नंबर 103 और 104. रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे समिति का गेट बंद था. लेकिन, यहां मतदाता पुनरीक्षण कैंप लगा हुआ है. इसकी सूचना न तो बैनर से दी गयी थी न ही पोस्टर के जरिये. इसी कारण यहां गेट खुलवाने के लिए मशक्कत करनी […]
पटना : स्थान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का बूथ नंबर 103 और 104. रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे समिति का गेट बंद था. लेकिन, यहां मतदाता पुनरीक्षण कैंप लगा हुआ है. इसकी सूचना न तो बैनर से दी गयी थी न ही पोस्टर के जरिये. इसी कारण यहां गेट खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. गेट खुला तो बूथ पर एक बीएलओ मौजूद मिले, दूसरे गायब. पूछने पर पता चला कि महिला बीएलओ पास के बूथ पर एक अन्य महिला बीएलओ के साथ मौजूद हैं.
4203 बूथों पर आयोजित हुए कैंप, कई के वेतन रुके
पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 4203 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दीघा इलाके में 30 बूथों का निरीक्षण भी किया. उनके निरीक्षण के क्रम में सात बूथों पर बीएलओ गायब थे. इनका वेतन रोकते हुए शो-कॉज मांगा गया है. उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा भी की गयी है. दो बीएलओ के काम-काज को असंतोषजनक पाते हुए वेतन स्थगित कर शो-कॉज मांगा गया है. वहीं, दीघा विस के बूथ नंबर आठ के बीएलओ मंजू सिन्हा को सम्मानित किया जायेगा. डीएम ने बताया कि काम में कोताही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement