24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब विस अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात

पटना: पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ चरणजीत सिंह अटवाल ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. डॉ अटवाल पटना के दौरे पर आये थे. उन्होंने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में आ कर नीतीश कुमार से मुलाकात की. […]

पटना: पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ चरणजीत सिंह अटवाल ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. डॉ अटवाल पटना के दौरे पर आये थे. उन्होंने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में आ कर नीतीश कुमार से मुलाकात की.

दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटे तक बातचीत हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. डॉ अटवाल के साथ उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर, मित्र बलवीर सिंह और उनके पौत्र ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इससे पहले डॉ अटवाल ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से उनके विधानसभा स्थित कक्ष में जा कर मुलाकात की.

मेहतर पंचायत ने किया अभिनंदन
शिव नारायणी मेहतर महापंचायत ने पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष डॉ चरणजीत सिंह अटवाल का अभिनंदन किया. डॉ सिंह ने कहा कि समान शिक्षा और समान पाठ्यक्रम से ही शैक्षणिक विषमता को दूर किया जा सकता है. वर्तमान में दी जा रही शिक्षा को समाज की अंतिम लोगों के लिए प्रतिकूल बताते हुए उन्होंने कहा कि सबको समान शिक्षा मिलनी चाहिए. महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णा राम, बबन रावत ने अटवाल को आंबेडकर की प्रतिमा भी भेंट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें