31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लम बस्ती के लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च,कहा हटाने से पहले बसाओ

पटना सिटी: गंगा पुल परियोजना, गुलजारबाग प्रमंडल द्वारा पुनर्वास स्थल संख्या तीन बी के प्लॉट सी तीन व चार से अतिक्रमण हटाने का काम बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा किया जायेगा. ऐसे में हटाये जाने से पहले पुनर्वास की मांग को ले कर मंगलवार को स्लम बस्ती के लोगों ने हमाम से आक्रोश मार्च निकाला. […]

पटना सिटी: गंगा पुल परियोजना, गुलजारबाग प्रमंडल द्वारा पुनर्वास स्थल संख्या तीन बी के प्लॉट सी तीन व चार से अतिक्रमण हटाने का काम बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा किया जायेगा.

ऐसे में हटाये जाने से पहले पुनर्वास की मांग को ले कर मंगलवार को स्लम बस्ती के लोगों ने हमाम से आक्रोश मार्च निकाला. जन संघर्ष मोरचा के बैनर तले एकत्रित लोगों का मार्च अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अतिक्रमण हटाने के काम को रोकने की मांग की. मार्च का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष राजा बाबू, अमरजीत सिंह, कैलाश चौधरी व रामचंद्र सहनी ने किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल एसडीओ त्याग राजन एसएम से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, दिलीप महतो, रामजी सहनी, गंगाजली देवी व जगदीश सहनी शामिल थे.

बताते चलें कि शीश महल स्थित दोनों प्लॉटों से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ ने फुलेंद्र आचार्य को दंडाधिकारी बनाया है. वहीं, खाजेकलां व आलमगंज के थानाध्यक्षों को पुलिस बल के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है. साथ ही कार्यपालक अभियंता गंगा पुल परियोजना को आदेश दिया गया है कि वे सक्षम पदाधिकारी को उपस्थित रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें