Advertisement
गर्भवती महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा
पटना : कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी में चल रहे मॉडर्न हॉस्पीटल में एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. नाराज परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार मीठापुर के पुरंदरपुर की रहनेवाली सुषमा देवी […]
पटना : कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी में चल रहे मॉडर्न हॉस्पीटल में एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. नाराज परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
घटना शुक्रवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार मीठापुर के पुरंदरपुर की रहनेवाली सुषमा देवी (30) एक महीने से गर्भवती थी. सुषमा के पति मनोज पासवान ने बताया कि अचानक तबीयत खराब होने पर उसे 10 फरवरी को भरती कराया गया. दो दिनों तक तो उसे डॉक्टर स्वस्थ बता रहे थे, लेकिन तीसरे दिन उसे ऑपरेशन कर गर्भपात करने को कहा गया.
इस पर परिजन तैयार हो गये, लेकिन शुक्रवार को डॉक्टरों ने जैसे ही ऑपरेशन किया, महिला की मौत हो गयी.इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मॉडर्न हॉस्पीटल के मैनेजर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज ने पहले से ही गर्भपात की गोली खा ली थी. इससे उसका हीमोग्लोबिन कम हो गया. इससे उसके शरीर में ब्लड की कमी हो गयी. इतना ही नहीं, महिला पहले से ही हार्ट की पेशेंट थी. हमलोगों ने उसको इको कराने को बोला, लेकिन परिजनों ने ऐसानहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement