पटना : सीएम नीतीश कुमार ने वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि आज ज्ञान की दुनिया है और राज्य सरकार ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं.
मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया है कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का पर्व मनायें. साथ ही आशा व्यक्त की है कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द्र बनाये रखें.
15 तक हर हाल में हो विसर्जन
शनिवार को होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
तमाम पूजा पंडालों के पास दो-दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. संचालकों को आदेश दिया गया है कि वे 15 फरवरी तक हर हाल में प्रतिमा का विसर्जन कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही पुलिस की नजर वैसे तमाम कॉलेजों पर भी है, जहां सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों व छात्रावासों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
प्रशासन ने 10 बजे रात के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगायी है, वहीं इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस को दी .