Advertisement
चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी, जाम
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा स्थित मोबाइल दुकान में हुई चोरी के खिलाफ शुक्रवार को आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने, चोरी की बढ़ती घटना पर लगाम लगाने व मामले के खुलासे की मांग को लेकर सुबह सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा स्थित मोबाइल दुकान में हुई चोरी के खिलाफ शुक्रवार को आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने, चोरी की बढ़ती घटना पर लगाम लगाने व मामले के खुलासे की मांग को लेकर सुबह सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक सुदर्शन पथ को नून के चौराहा के पास जाम रखा. नून के चौराहा के पास अभिषेक कुमार टिंकू की शिवम मोबाइल घर नामक दुकान है.
पीड़ित दुकानदार के अनुसार गुरुवार की देर रात दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ चोरों ने मोबाइल, चार्जर व मेमोरी कार्ड समेत अन्य समान जो लगभग डेढ़ लाख रुपये के हैं चुरा लिया, जबकि दुकान के अंदर ही मकान है. शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा , तो पाया कि दुकान का ताला टूटा है. इसके बाद जुटे आसपास के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement