Advertisement
पानी के लिए अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन
पटना सिटी : पानी संकट झेल रहे लोगों ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के पास भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारी कायम पानी संकट को दूर करने की मांग कर रहे थे. वहीं, बोरिंग नहीं चलने की वजह से कायम पेयजल संकट के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी लोगों ने शुक्रवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट […]
पटना सिटी : पानी संकट झेल रहे लोगों ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के पास भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारी कायम पानी संकट को दूर करने की मांग कर रहे थे. वहीं, बोरिंग नहीं चलने की वजह से कायम पेयजल संकट के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी लोगों ने शुक्रवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट दक्षिणी गली के पास सड़क जाम कर हंगामा किया.
लोगों का कहना था कि बोरिंग पंप चार दिनों से हड़ताल के कारण निधारित समय पर नहीं चल रहे हैं, जबकि शनिवार को सरस्वती पूजा है.
कार्य रोकने वाले हड़ताली की सूची दें : एसडीओ इधर, एसडीओ योगेंद्र सिंह ने जलपर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि बोरिंग पंप को बंद करानेवाले हड़ताली कर्मियों की सूची सौंपे, ताकि धारा 133 के तहत कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement