22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को कुएं में फेंक डाला

दुस्साहस. चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद गंभीर स्थिति में पटना किया गया रेफर आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार बिहटा : सदिसोपुर गांव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने शुक्रवार को 10 साल के बच्चे को पानी भरे कुएं में फेंक दिया. बच्चे की हालत गंभीर बतायी जाती […]

दुस्साहस. चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद
गंभीर स्थिति में पटना किया गया रेफर
आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार
बिहटा : सदिसोपुर गांव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने शुक्रवार को 10 साल के बच्चे को पानी भरे कुएं में फेंक दिया. बच्चे की हालत गंभीर बतायी जाती है. उसका इलाज पटना में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है िक
सदिसोपुर निवासी अशोक ठठेरा की पत्नी नगीना देवी अपने घर के सामने सरकारी चापाकल पर कपड़े धो रही थी. इसी बीच उसका पड़ोसी मदन साव भी वहां पर पानी लेने पहुंचा़ चापाकल पर पहले से कपड़े धो रही नगीना देवी ने मदन साव से थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा़ यह बात पड़ोसी मदन साव काे सहन नहीं हुई. वह पहले पानी भरना चाहता था.
इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी़ इसे देख दोनों के परिजन बीच में कूद पड़े और विवाद बढ़ गया़ इसी को लेकर रात में नगीना देवी के नाती सन्नी (10वर्ष) को मदन साव के छोटे बेटे बिट्टू कुमार (20 वर्ष) ने कुएं में फेंक दिया़ इसकी सूचना नगीना देवी ने तुरंत बिहटा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सन्नी को कुएं से निकलवाया.
वहीं, बिट्टू के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इसलिए ऐसा कर दिया़ पुलिस ने आरोपित बाप- बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें