त्वरित कार्रवाई. पुलिस ने सरगना समेत चार अपहर्ताओं को दरियापुर से किया गिरफ्तार
पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड में हरिनारायण कॉम्प्लेक्स परिसर से चार अपहर्ताओं ने जेनरेटर व्यवसायी पीएस रविनाथ को बुधवार की साढ़े छह बजे अगवा कर लिया. अपराधियों ने उन्हें दरियापुर के कोइरी टोले के एक मकान में बंधक बना कर पिस्तौल के बट से मारपीट की और उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी. बाद में अपराधी पांच लाख तक लेने पर राजी हो गये.
इसी बीच रविनाथ के परिजन पैसे की जुगाड़ करने लगे. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा, प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी निधि रानी, डीएसपी वंदना कुमारी व गांधी मैदान थोन की पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के सरगना नासीर समेत रोशन, अभिषेक व विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से राइफल व पिस्टल बरामद की गयी. व्यवसायी रविनाथ से छीने गये एटीएम कार्ड, सोने की चेन को भी बरामद कर लिया गया. हालांकि इसी बीच उक्त एटीएम से अपहर्ता ने 16 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. नासिर दरियापुर का रहनेवाला है, जबकि अन्य अपहर्ता भागलपुर व सासाराम के हैं.
पुलिस जांच कर रही है कि हथियार लाइसेंसी है या अवैध, क्योंकि सरगना नासीर उसे लाइसेंसी बता रहा है. व्यवसायी रविनाथ मूल रूप से केरल के एरनाकुलम के निवासी हैं और हरिनारायण कॉम्प्लेक्स में कोर्लेस्कर कंपनी के जेनसेट के होलसेलर हैं. वे एसेक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक भी हैं.
शाम साढ़े छह बजे की घटना : उधर पी रविनाथ का कहना है कि वे बुधवार की शाम साढ़े छह बजे अपनी दुकान को बंद कर निकल कर अपनी आइ-टेन गाड़ी के पास पहुंचे. उसी समय चार की संख्या में रहे युवकों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और उनकी ही गाड़ी में जबरन बंधक बनाने के बाद गुप्त स्थान पर ले गये. अपराधियों ने उनका फोन अपने कब्जे में ले लिया और फिरौती की रकम परिजनों से मांगने लगे.
पार्टनर ने दी पुलिस को जानकारी : पीएस रविनाथ को जब काफी टॉर्चर किया गया, तो उन्होंने पैसे का इंतजाम करने को अपने पार्टनर माधव से कहा. माधव को उन्होंने बताया कि वे छपरा में हैं और पैसों की अचानक जरूरत हो गयी है, इसलिए वे उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर दें. लेकिन माधव को इस बात का शक हुआ और फिर पुलिस को अपहरण होने के संबंध में जानकारी दी.
उधर व्यवसायी जब घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिजनों को कुछ संशय हुआ. उन लोगों ने रात 12 बजे के आसपास घटना की जानकारी एसएसपी व स्थानीय पुलिस को दी.
2005 से ही थी रविनाथ की नासिर से जान-पहचान
रविनाथ के अनुसार उन्होंने बिजनेस के सिलसिले में नासिर से नौ लाख रुपये 2005 में कर्ज लिया था. इसके बाद उन्होंने सारा पैसा चुकता कर दिया था और छह लाख ब्याज भी दिया था. लेकिन वह काफी परेशान करता था और इस संबंध में उसके खिलाफ चार-पांच साल पहले कोर्ट में केस भी किया था.
नासिर ने कहा, पार्टनर बनाने के नाम पर लिये थे 26 लाख
पकड़े गये नासिर ने पुलिस के समक्ष बताया कि उससे रविनाथ ने बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर 26 लाख रुपये ले लिया था. लेकिन, उन्होंने न तो पार्टनर बनाया और न ही पैसे लौटाने को तैयार थे.
केरल के मुख्यमंत्री तक को दे दी थी सूचना
पी एस रविनाथ के गायब होने के बाद पटना में रहनेवाले केरल के लोगों ने इस बात की जानकारी वहां के मुख्यमंत्री को दे दी थी और वहां से भी बिहार पुलिस अधिकारियों को बरामद करने के लिए कहा गया था. पुलिस के लिए रविनाथ की बरामदगी चुनौती बन गयी थी.