Advertisement
साधु यादव मामले में नाटकीय मोड़, अब बिल्डर पर 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
पटना : पूर्व सांसद साधु यादव पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली के व्यवसायी प्रेमचंद सिंह ने रंगदारी के आरोप को खारिज करते हुए बिल्डर अनिल सिंह पर ही धोखाधड़ी की क्रॉस एफआइआर दर्ज करा दी है. अनिल सिंह पर फ्लैट के नाम पर […]
पटना : पूर्व सांसद साधु यादव पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली के व्यवसायी प्रेमचंद सिंह ने रंगदारी के आरोप को खारिज करते हुए बिल्डर अनिल सिंह पर ही धोखाधड़ी की क्रॉस एफआइआर दर्ज करा दी है.
अनिल सिंह पर फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने तथा 60 लाख रुपये डकार जाने का आरोप है. व्यवसायी ने दावा किया है कि उसने दो फ्लैट बुकिंग के नाम पर पैसा दिया था, लेकिन उसे फ्लैट नहीं मिला. इसी पैसे को पाने के लिए उसने पूर्व सांसद से फोन कराया था. उन्होंने कहा कि बिल्डर से न तो रंगदारी मांगी गयी थी और न ही धमकी दी गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल जमुई के प्रेमचंद सिंह और बहनोई हरेंद्र ने अगमकुआं में पाटलिग्राम के नाम से बन रहे फ्लैट में बुकिंग करायी थी. यह फ्लैट पाटलिपुत्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल सिंह द्वारा बनवाया जा रहा था. इस दौरान दो फ्लैट के नाम पर 30-30 लाख रुपये अनिल सिंह को दिये गये थे. बुकिंग के दौरान 2014 में दोनाें फ्लैट हैंडओवर करने की बात हुई थी, लेकिन अब तक फ्लैट नहीं दिया गया. आरोप है कि अनिल सिंह द्वारा फ्लैट के लिए 15 लाख और मांगा जा रहा था.
परेशान होकर पूर्व सांसद से कराया था फोन
प्रेमचंद सिंह का कहना है कि पूर्व सांसद उसके करीबी हैं. वह पूरे मामले को जानते हैं, इसलिए मदद के तौर पर उनसे फोन कराया था. फोन पर साधु यादव ने धमकी नहीं दी थी, बल्कि पैसा वापस करने की बात कही थी.
इस पर बिल्डर ने रंगदारी का केस दर्ज कराया. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने प्रेमचंद सिंह के आवेदन पर बिल्डर अनिल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज किया है. बता दें कि अनिल सिंह ने साधु यादव पर पांच लाख रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज कराया था. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement