Advertisement
ड्राफ्ट नहीं बनाया तो क्लर्क को गाड़ी से खींच कर पीटा
आइजीआइएमएस परिसर में मेडिकल छात्रों का उत्पात शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी पटना : शास्त्रीनगर थाने के आइजीआइएमएस परिसर में डिमांड ड्राफ्ट नहीं बनने से गुस्साये एमबीबीएस द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने बैंक परिसर पोर्टिको में इलाहाबाद बैंक के डीजीएम जगन्नाथ मिश्र की गाड़ी से खींच कर क्लर्क अतुल को पीट […]
आइजीआइएमएस परिसर में मेडिकल छात्रों का उत्पात
शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
पटना : शास्त्रीनगर थाने के आइजीआइएमएस परिसर में डिमांड ड्राफ्ट नहीं बनने से गुस्साये एमबीबीएस द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने बैंक परिसर पोर्टिको में इलाहाबाद बैंक के डीजीएम जगन्नाथ मिश्र की गाड़ी से खींच कर क्लर्क अतुल को पीट दिया. जानकारी मिलने पर बैंक से अन्य कर्मचारी भी निकले, लेकिन तब तक छात्र मारपीट कर वहां से निकल गये थे. छात्रों ने उनकी गाड़ी को भी क्षति पहुंचायी. इसके पूर्व दो-तीन छात्रों ने बैंक परिसर के अंदर महिला बैंक क्लर्क व कैशियर अतुल कुमार से भी बदतमीजी की थी.
खास बात यह है कि उस समय आइजीआइएमएस परिसर में शास्त्रीनगर थाने का एक दारोगा व तीन पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन उन लोगों ने बचाने का प्रयास नहीं किया और मारपीट कर रहे छात्रों को भी नहीं पकड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष एसए हाशमी वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपित छात्रों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में क्लर्क के बयान पर फिलहाल अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डीजीएम ने बताया कि वे लोग वहां हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे थे और अपने कर्मचारी को साथ लेकर जा रहे थे. इसी दौरान क्लर्क के साथ मारपीट की गयी. छात्रों ने डीजीएम के साथ मारपीट नहीं की.
बरखास्त होंगे दोषी स्टूडेंट्स : निदेशक
इधर, आइजीआइएमएस प्रशासन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. घटना के बाद निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे पूरी घटना का ब्योरा लिया.
इस बैठक में बैंक के डीजीएम जगन्नाथ मिश्र, घटना के शिकार हुए बैंक के क्लर्क सह कैशियर अतुल कुमार, प्राचार्य उदय कुमार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रभात कुमार व एडमिन अफसर मनीष मंडल मौजूद रहे. निदेशक ने बताया कि बैंककर्मियों के माध्यम से पता चला है कि हंगामा व पिटाई करने वाले सेकंड या थर्ड इयर के छात्र हैं. इस पूरे मामले की जांच व दोषी की पहचान के लिए टीम बनायी गयी है, जो 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी. जो भी छात्र दोषी होंगे, उनको बरखास्त किया जायेगा.
आइजीआइएमएस के दो-तीन छात्र मंगलवार को परिसर में मौजूद इलाहाबाद बैंक में डिमांड ड्राफ्ट बनवाने गये थे. वहां काउंटर पर रही महिला कर्मचारी से डिमांड ड्राफ्ट के लिए कहा, तो उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट के लिए समय खत्म हो गया है. इसके बाद वे लोग महिला कर्मचारी से बदतमीजी करने लगे.
जब कैशियर अतुल कुमार समझाने गये, तो उनसे भी छात्र उलझ गये. दोनों में काफी बहस हुई. इसके बाद काफी संख्या में छात्र पहुंच गये और कैशियर अतुल को बाहर निकालने की मांग करने लगे.
इसी बीच हंगामा होने की खबर मिलने पर डीजीएम जगन्नाथ मिश्र व एजीएम एसके घोषाल भी पहुंचे. उन लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया और कर्मचारी अतुल को लेकर वहां से जाना चाहा. लेकिन, जैसे ही अतुल उनकी गाड़ी में बैठा, वैसे ही छात्रों ने गाड़ी से जबरन अतुल को बाहर खींच लिया और घटना को अंजाम दिया. एक-दो छात्रों ने उनकी कार पर जोर से मुक्का व लात मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement