Advertisement
गुरुमुखी व अंगरेजी में होगी किताब
संगत में मुफ्त में वितरित होगी गुरु गोविंद सिंह पर लिखी पुस्तक पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर होनेवाले प्रकाशोत्सव पर पर्यटन विभाग उनकी जीवनी से जुड़े विषय पर चार हजार किताबें छपवायेगा. गुरु गोविंद सिह महाराज पर छपनेवाली पुस्तक हिंदी में नहीं, बल्कि अंगरेजी और गुरुमुखी भाषा में छपेगी. 300 पृष्ठोंवाली […]
संगत में मुफ्त में वितरित होगी गुरु गोविंद सिंह पर लिखी पुस्तक
पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर होनेवाले प्रकाशोत्सव पर पर्यटन विभाग उनकी जीवनी से जुड़े विषय पर चार हजार किताबें छपवायेगा. गुरु गोविंद सिह महाराज पर छपनेवाली पुस्तक हिंदी में नहीं, बल्कि अंगरेजी और गुरुमुखी भाषा में छपेगी.
300 पृष्ठोंवाली यह पुस्तक प्रकाशोत्सव पर्व पर देश-विदेश से आये सैलानियों व सिखों के बीच मुफ्त में वितरित की जायेगी. प्रकाशोत्सव के बाद पर्यटन विभाग पुस्तक की दूसरी किस्त छापेगा, जिसे तय मूल्य पर बेचा जायेगा.
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पांच वर्ष पूर्व छपी किताब में कई त्रुटियां रह गयी थीं. पिछली भूल से पर्यटन विभाग ने सबक सीखा है.
विभाग ने इस बार पुस्तक का प्रकाशन पूरी तरह ठोक-बजा कर करने का निर्णय लिया है.
विभाग ने तीन-तीन डमी निकालने के बाद ही पुस्तक की अंतिम छपाई की स्वीकृति देने का निर्णय लिया है. पुस्तक में कोई चूक न रह जाये, विभाग ने इसका भी मुकम्मल इंतजाम किया है.
पुस्तक में गुरु गोविंद सिंह से संबंधित आलेख, उन्हीं लेखकों के प्रकाशित किये जायेंगे, जिनका आलेख लेखन में कम-से-कम पांच वर्षों का अनुभव हो. पुस्तक की डिजाइन भी पांच वर्षों के एक्सपिरियंस वाले डिजाइनरों से ही विभाग तैयार करवायेगा. यही नहीं, गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन से जुड़ी और स्थानों की तसवीरें भी विभाग किसी नौसिखिये फोटोग्राफर की नहीं लेगा.
विभाग पुराने फोटोग्राफरों की तसवीरों को ही तव्वजो देगा. 300 से अधिक पृष्ठोंवाली इस पुस्तक में गुरु गोविंद सिंह से जुड़ी 70 से अधिक दुर्लभ तसवीरें होंगी.
पुस्तक प्रकाशन का काॅन्ट्रैक्ट लेनेवालों को भी इस बार नये अनुभव से गुजरना होगा. अब तक टेंडर में क्वालिटी और कीमतों को ले कर ही आपसी कंपीटिशन होता रहा है, किंतु प्रकाशोत्सव पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक का टेंडर लेनेवालों को ‘विशेष-परीक्षा’ देनी होगी. परीक्षा में 70 प्रतिशत से कम मार्क्स लानेवाले टेंडर में वंचित कर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement