22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो सवार दो युवकों की मौत, तीन जख्मी

बख्तियारपुर : पुराने एनएच- 30 पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप मंगलवार को ट्रक व टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में टेंपो पर सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव के समीप यात्रियों से भरे […]

बख्तियारपुर : पुराने एनएच- 30 पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप मंगलवार को ट्रक व टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में टेंपो पर सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गये.
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव के समीप यात्रियों से भरे टेंपो में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. नतीजन ठोकर खाते ही टेंपो सड़क के किनारे जा गिरा और टेंपो में सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे, जिन्हें रौंदते हुए ट्रक फरार हो गया.
हादसे में चंपापुर निवासी मो वसीम शाह का पुत्र मो सिकंदर (22) ने जहां मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं नया टोला, बरियारपुर निवासी सोनेलाल पासवान के पुत्र विद्यासागर पासवान (28)ने इलाज के दौरान पीएचसी में दम तोड़ दिया. हादसे में टेंपो पर सवार आइडीबीआइ बैंक, घोसवरी के कर्मचारी नित्यानंद कुमार, घोसवरी के रामबाबू व देदौर निवासी 15 वर्षीय किशोर राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नित्यानंद कुमार व रामबाबू की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मातम पसरा : हादसे के बाद चंपापुर व नया टोला, बरियारपुर में मातम पसर गया़ जानकारी के अनुसार मो सिकंदर अपने ससुराल बिहारशरीफ के लिए निकला था, वहीं विद्यासागर पासवान बाजार जाने के लिए. घटना की सूचना मिलते ही विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी़
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
हादसे के बाद आक्रोशित लोग तीन बजे सड़क पर उतर आये और शवों को सड़क के बीचोंबीच रख यातायात अवरुद्ध कर दिया. नतीजन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार व एसआइ रितेश कुमार के साथ ही सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, पर प्रदर्शनकारी किसी बड़े अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. इस बीच बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.
बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम शाम पांच बजे हटा लिया़ बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर ही दोनों मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20–20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं, चंपापुर पंचायत की मुखिया शाहजहां खातून ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन–तीन हजार रुपये दिये. जाम हटाये जाने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें