Advertisement
विरोधियों को अपने काम से जवाब देंगे : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जनता की विश्वास पर खरा उतरेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष में आयोजित बिहार विकास मिशन की दो बैठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने हमें विशाल जनादेश दिया है. हमारे विरोधी गलत आरोप हम पर लगाते हैं. मर्यादाओं का उल्लंघन […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जनता की विश्वास पर खरा उतरेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष में आयोजित बिहार विकास मिशन की दो बैठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने हमें विशाल जनादेश दिया है.
हमारे विरोधी गलत आरोप हम पर लगाते हैं. मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. सोशल मीडिया में दूसरे राज्यों के घटनाओं का भी उदाहरण देकर कहा जा रहा है कि बिहार में जंगलराज आ गया. अनुचित शब्दों का भी प्रयोग करने से नहीं हिचकते. उन्होंने कहा कि हम विरोधियों को तो रोक नहीं सकते. पर, इनके हर बात का जवाब हम अपने काम से दे सकते हैं. जनता के लिये काम होता है तो इस तरह की खबरों का असर उन पर नहीं पड़ता.
बिहार विकास मिशन का पैसा बजट से जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारा काम इफेक्टिव हो गया तो दुनिया भर की एजेंसियॉ आकर हमें टेक्नोलॉजी एवं इन्फ्रास्ट्रर में मदद करेगी. हर महीने जिले में बैठक होगी. दो महीने पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि हमारे काम से हमारे विरोधियों का कलेजा फटेगा, उनमें जलन उत्पन्न होगा. आपस में झगड़ा लगाने की कोशिश करेंगे. हम अपने कामों से उनके हर कोशिश को नाकाम करेंगे. सभी लोगों को एक्शन मोड में काम करना है. विभाग का काम रेगुलर करना होगा. अपने क्षेत्र एवं प्रभार के जिले पर विशेष ध्यान देना होगा. जमीनी स्तर पर काम के जरिये हम अपने विरोधियों का जवाब देंगे. पहली बैठक अधिकारियों के संग हुई. दूसरी बैठक मंत्री और अधिकारियों के संग हुई.
बैठक में सीएम के परामर्शी प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन पार्टियों का महागंठबंधन है. विधानसभा चुनाव के पूर्व साझा कार्यक्रम में हमारे सात निश्चय को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि मिशन के तहत हर गांव में गली का पक्कीकरण, नाली का निर्माण, हर घर में शौचालय, हर घर में नल का पानी जैसी बुनियादी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे. अंदर के गली या टोलों में अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. सामान्य वर्ग के गरीब लोग भी रहते हैं. उन्हें शादी-विवाह एवं बीमारी में इलाज के लिये पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है.
गांव की गली में पक्की सड़क बन जाय तो उनका जीवन सुगम हो जायेगा. हर गांव स्मार्ट गांव बनेगा. लोग स्मार्ट सिटी के तरफ झांकने भी नहीं जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने सात निश्चय में से एक निश्चय को पूरा किया. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. हर छात्र को 12वीं कक्षा के बाद पढ़ने के लिए चार लाख रुपये का स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. जो 12वीं कक्षा के बाद पढ़ना नहीं चाहता है, उसका स्कील डेवलपमेंट किया जायेगा. जो रोजगार की तलाश करना चाहते हैं, उन्हें दो साल के लिए एक हजार रुपये प्रति माह स्वंय सहायता भत्ता मिलेगा. कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में वाइ-फाइ की सुविधा देंगे. जो छात्र अपना उद्यम करना चाहते हैं, उन्हें पांच सौ करोड़ रुपये का वेंचर फंड दिया जायेगा. नये मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. मिशन मानव विकास का लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण का लक्ष्य निर्धारित करना है.बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या जैसे कुरीतियों को दूर करना है. साक्षरता के क्षेत्र में बिहार को देश के पांच प्रदेशों से आगे ले जाना है.
मंत्रियों को सीएम ने िदया टास्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों को जिला सतर पर बहुत बड़ी भूमिका का निवर्हन करना है. प्रभारी मंत्री को देखना है कि जितनी योजना है, उसका क्रियान्वयन ठीक ढ़ंग से हो जाये. विभाग के काम में क्या सहयोग चाहिए, यह विकास मिशन देखेगा. बिहार विकास मिशन के तहत नये इनोवेशन, नए आइडिया, तकनीकी ज्ञान का बेहतर इस्तेमाल कर सात निश्चय एवं सुशासन के कार्यक्रमों को मिशन मोड में पूरा करते हुए बेहतर परिणाम हासिल किया जायेगा.
जिला स्तर पर हर महीना बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर हर महीना जिला विकास मिशन की बैठक होगी. जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक अलग से होगी. सुशासन के कार्यक्रम का फीडबैक लेकर मंत्री सभी अधिकारियों के साथ बैठक कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. प्रभारी मंत्रियों द्वारा किये गये कार्यों की रिपोर्ट का क्रियान्वयन मुख्य सचिव करेंगे. मुख्य सचिव के स्तर पर कार्य समिति की बैठक कर हर तरह की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कैबिनेट का निर्णय आवश्यक है तो उसका तुरंत समाधान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement