22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों ने की कलमबंद हड़ताल, छात्रों का हंगामा

गुरु गोविंद सिंह कॉलेज. तीन माह से नहीं मिला है वेतन पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने तीन माह के बकाया वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से कलमबंद हड़ताल पर चले गये. इधर कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नाराज छात्रों ने काॅलेज […]

गुरु गोविंद सिंह कॉलेज. तीन माह से नहीं मिला है वेतन
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने तीन माह के बकाया वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से कलमबंद हड़ताल पर चले गये.
इधर कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नाराज छात्रों ने काॅलेज में हंगामा किया. काॅलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिसर में आगजनी की. हंगामा पर उतरे छात्रों का कहना है कि बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट थ्री की परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है. पार्ट वन की परीक्षा का परिणाम भी आ गया है. ऐसे में कर्मियों की हड़ताल से लगभग 300 छात्र परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पायेंगे. छात्र राजद के साहिल, सुनील, पंकज, दीपक, कुंदन समेत अन्य ने बताया कि कॉलेज प्रशासन सार्थक पहल नहीं कर रही है.
विश्वविद्यालय से लेनी होगी अनुमति
दूसरी ओर संयोजक डॉ मनोरंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में अरुण कुमार, सचिव जवाहर लाल, सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, अजय सिंह, दीनानाथ समेत अन्य उपस्थित थे. इस मामले में प्रभारी प्राचार्य ब्रजेशपति त्रिपाठी का कहना है कि कर्मी काॅलेज के दूसरे मद की राशि से वेतन भुगतान की मांग कर रहे है. इसके लिए विश्वविद्यालय से अनुमति लेना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें