27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर परीक्षाओं पर बोर्ड सख्त, उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी तो केंद्राधीक्षक जिम्मेवार

पटना: उत्तर पुस्तिका में किसी तरह की गड़बड़ी इस बार केंद्राधीक्षक को महंगी पड़ सकती है. इंटर और मैट्रिक परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र पर रखना, मूल्यांकन करवाना और स्क्रूटनी के लिए उसे संभाल कर रखना, इसकी पूरी जिम्मेवारी अब संबंधित केंद्राधीक्षकों की होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उत्तर पुस्तिका की […]

पटना: उत्तर पुस्तिका में किसी तरह की गड़बड़ी इस बार केंद्राधीक्षक को महंगी पड़ सकती है. इंटर और मैट्रिक परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र पर रखना, मूल्यांकन करवाना और स्क्रूटनी के लिए उसे संभाल कर रखना, इसकी पूरी जिम्मेवारी अब संबंधित केंद्राधीक्षकों की होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा को लेकर नियम बनाया है. ज्ञात हो कि 2015 में इंटरमीडिएट की लगभग 700 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र से गायब हो गयी थीं. स्क्रूटनी के लिए जब उत्तर पुस्तिकाओं को खोजा गया, तो इसका खुलासा हुआ.
समिति ने जारी किया अादेश : समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि मूल्यांकन केंद्र से अगर उत्तर पुस्तिका गायब होती है, तो इसका जवाब केंद्राधीक्षक को भी देना होगा. अगर कोई परीक्षार्थी अपने अंक से संतुष्ट न हों, तो वह सूचना के अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका मांगता है. ऐसे में मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका के उपलब्ध नहीं रहने से छात्र को परेशानी होती है. अब इसकी जवाबदेही केंद्राधीक्षक की होगी. अगर काेई छात्र हाइकोर्ट जाता है तो वहां पर भी केंद्राधीक्षक को ही जवाब देना होगा.
18 और 19 को होगी बैठक
इंटर परीक्षा के पहले 18 फरवरी से तमाम केंद्राधीक्षकों की बैठक समिति द्वारा बुलायी गयी है. दो दिनों की इस बैठक में केंद्राधीक्षक को उनकी जिम्मेवारी बतायी जायेगी. केंद्राधीक्षक को उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित रखने के बारे में बैठक में विस्तार से बताया जायेगा. िबहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार उत्तर पुस्तिका को हर केंद्र पर सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक की होती है.
समिति रखेगी कॉपी
स्क्रूटनी के लिए जो भी अावेदन आयेगा, उनसे संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने पास रख लेगी. इसके बाद एक्सपर्ट से स्क्रूटनी करवायी जायेगी. समिति के अनुसार इस बार स्क्रूटनी के लिए छात्र अपने जिले में ही अप्लाइ करेंगे. अॉनलाइन आवेदन भी लिये जायेंगे. इसके बाद स्क्रूटनी का काम समिति कार्यालय में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें