पटना/नौबतपुर: नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव के समीप सोमवार की सुबह नित्य क्रिया करने जा रही महिला को बोलेरो सवार सशस्त्र अपराधियों ने सरेआम अपरहण करते हुए उसके साथ छेड़खानी की. इस दौरान महिला ने बदमाशों के चंगुल से बचने के लिए चिल्लाने लगीं. महिला की आवाज सुन कर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने ललकारते हुए गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और इसकी खबर ग्रामीणों को दी. खुद को फंसता देख कर बोलेरो सवार ने उस महिला को फतेहपुर गांव के समीप चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये.
तीन पुलिसकर्मी व दर्जन भर लोग जख्मी
ग्रामीणों द्वारा अपहरण की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया. उसकी निष्क्रियता देख कर ग्रामीण उग्र हो गये और नौबतपुर-दुल्हिन बाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. रोड जाम की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलेंद्र सिंह व फुलवारीशरीफ डीएसपी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी तक रोड से हटने को तैयार नहीं हुए.
इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर पथराव कर दिया. इसमें पुलिस बल के जवान निरंजन कुमार, मनोज कुमार मिश्र और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों पर लाठी चार्ज करते हुए आंसू गैस छोड़े.लाठी चार्ज से दर्जन भर लोगों को गंभीर चोटें आयीं. किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस वहां कैंप लगा कर गश्त कर रही है.