सीबीएसइ की ओर से आयोजित जेइइ मेन, एआइपीएमटी, नेट, सीटीइटी के लिए 2017 से इसे लागू किया जायेगा. ज्ञात हो कि अभी आरटीआइ के तहत ही उत्तर पुस्तिका उपलब्ध हो पाती है. उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी लेने के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थी को इसके लिए भी आवेदन करना होगा. जो अभ्यर्थी इसका आवेदन करेंगे, उन्हें ही स्कैन कॉपी उपलब्धकरवायी जायेगी. परीक्षा होने के 10 दिनों के अंदर सीबीएसइ अभ्यर्थी के इ-मेल पर उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी भेज देगा.
Advertisement
सीबीएसइ का फैसला : परीक्षा के 10 दिन बाद मिलेगी आंसर की कॉपी
पटना: अब अभ्यर्थी को अपने उत्तर के लिए चैलेंज करने की जरूरत नहीं होगी और न ही सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका के लिए महीने भर का इंतजार करना होगा. सीबीएसइ अगले सत्र से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल्यांकन के पहले उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी अभ्यर्थी को उपलब्ध करवा देगा. सीबीएसइ की […]
पटना: अब अभ्यर्थी को अपने उत्तर के लिए चैलेंज करने की जरूरत नहीं होगी और न ही सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका के लिए महीने भर का इंतजार करना होगा. सीबीएसइ अगले सत्र से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल्यांकन के पहले उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी अभ्यर्थी को उपलब्ध करवा देगा.
– फाइनल मॉडल आंसर शीट से मिलान कर सकेंगे
परीक्षा होने के बाद जब बोर्ड आंसर शीट जारी करेगा, तब अभ्यर्थी उससे अपनी कॉपी के जवाबों का मिलान कर सकेंगे. इससे उन्हें पता चल जायेगा कि कितने जवाब सही थे और कितने गलत. इसके लिए अलग से अब अभ्यर्थी को चैलेंज नहीं करना पड़ेगा. मालूम हो कि 2016 की मध्य प्रदेश राज्य प्रारंभिक परीक्षा में इस सिस्टम को लागू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement