27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा-सरमेरा टू-लेन रोड पर तीन साल बाद काम शुरू

पटना: एशियन डेवपलमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा संपोषित बिहटा-सरमेरा टू-लेनिंग रोड का काम फिर शुरू हो गया है. इस सड़क का काम भू-अर्जन के भुगतान एवं बकास्त भूमि मामलों के कारण पिछले तीन वर्षों से लंबित लंबित चल रहा था. वर्तमान में सदिसोपुर से अजवां के चार किमी पथांश में मिट्टी का कार्य तेजी से चल […]

पटना: एशियन डेवपलमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा संपोषित बिहटा-सरमेरा टू-लेनिंग रोड का काम फिर शुरू हो गया है. इस सड़क का काम भू-अर्जन के भुगतान एवं बकास्त भूमि मामलों के कारण पिछले तीन वर्षों से लंबित लंबित चल रहा था. वर्तमान में सदिसोपुर से अजवां के चार किमी पथांश में मिट्टी का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रशासन ने शेष कार्य भी जल्द प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया है.

रविवार को भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुराने संवेदक का एकरारनामा निरस्त होने के बाद सितंबर 2015 से नये संवेदक मेसर्स बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रˆर लि, हैदराबाद को बिहटा-सरमेरा निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा.
गया है. भू-अर्जन मद में इस पथ के लिए 180 करोड़ राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से 160 करोड़ रूपये का भुगतान रैयतों को किया जा चुका है. शेष राशि का भी भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है. डीएम ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी को भू-अर्जन के कार्यों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया.
डेली मॉनीटरिंग कर मामले सुलझाये
उन्होंने कहा कि बिहटा सरमेरा पथ की योजना में तीन अनुमंडल मसौढ़ी, दानापुर एवं पटना सिटी के पांच अंचल, पुनपुन, बिहटा, नौबतपुर, दनियावां एवं फतुहा अंचल में बकास्त भूमि के संबंध में निर्णय लंबित था. डेली मॉनीटरिंग कर इनको निबटाया गया. बिहटा में 16, नौबतपुर में 61, पुनपुन में 43, फतुहा में 146 एवं दनियावां में 64 बकास्त भूमि के मामले थे, जिनमें अधिकतर का निबटारा कर लिया गया है.
हर शनिवार को एजेंसी के साथ होगी बैठक
डीएम ने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने भू-अर्जन के अंतर्गत दखल दिलाये गये जमीन पर शीघ्र काम शुरू करने व शेष रैयतों को शीघ्र नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि हर शनिवार को एजेंसी के साथ बैठक की जायेगी. डीएम ने कहा कि बिहटा-सरमेरा सड़क के निर्माण हो जाने से बिहटा से लोग बगैर पटना आए हुए नालंदा जा सकेंगे. इसका पटना के लिए नये बाईपास के रूप में उपयोग किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें