Advertisement
केंद्र में क्या सुपर मिनिस्टर हैं मोदी
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी केंद्र में ना तो ‘सुपर मिनस्टिर हैं और ना ही केंद्र के किसी आयोग में मेंबर हैं. वे कोई ऐसे पदाधिकारी भी नहीं हैं जो कहीं भी घूम सकते हैं या किसी भी जगह का निरीक्षण कर […]
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी केंद्र में ना तो ‘सुपर मिनस्टिर हैं और ना ही केंद्र के किसी आयोग में मेंबर हैं. वे कोई ऐसे पदाधिकारी भी नहीं हैं जो कहीं भी घूम सकते हैं या किसी भी जगह का निरीक्षण कर सकते हैं, तो फिर सुशील मोदी किस हैसियत से बिना टिकट पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ निरीक्षण करने पहुंच गये और घंटों वहां चहलकदमी की.
पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंच कर सुशील मोदी स्टेशन का जायजा ले रहे थे, तो वो बताएं कि किस हैसियत वहां गये, बिना टिकट अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर सुशील मोदी वहां के पदाधिकारियों से ऐसे बात कर रहे थे कि जैसे वो रेल मंत्री हों.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद महागंठबंधन के नेता हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं. बिहार चुनाव होने से पहले सुशील मोदी अपने आप को स्वयंभू सीएम समझते थे.
कही भी जाकर पदाधिकारियों को हड़का देते थे. यहां तक की सुशील मोदी पदाधिकारियों, एसपी, दारोगा को कहते थे कि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी तो उनकी हालत खराब कर देंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ थर्मल पावर प्लांट जो नीतीश कुमार की पहल पर शुरू हुआ था, तो एनटीपीसी, बाढ़ के उद्घाटन में वे किस हैसियत से शामिल हुए थे.
दीघा रेल पुल के उद्घाटन में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ टोपी पहने क्यों पहुंच गए थे और रेलवे इंजन पर चढ़कर फोटो भी खिंचवा लिये थे. उस समय अपने जमीर से पूछना चाहिए था कि आप किस हैसियत से इस उद्घाटन में पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement