Advertisement
उत्तर बिहार में नौ स्टेट हाइवे होंगे सात मीटर चौड़े
पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को लेकर होगा सड़क निर्माण पटना : राज्य सरकार उत्तर बिहार की नौ राजकीय पथों को सात मीटर चौड़ा करने जा रही है. राज्य पथाें को चौड़ीकरण आवागमन की बाधाएं समाप्त की जायेंगी. जिन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है उस पर अगले वित्तीय वर्ष से काम हो जायेगा. […]
पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को लेकर होगा सड़क निर्माण
पटना : राज्य सरकार उत्तर बिहार की नौ राजकीय पथों को सात मीटर चौड़ा करने जा रही है. राज्य पथाें को चौड़ीकरण आवागमन की बाधाएं समाप्त की जायेंगी. जिन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है
उस पर अगले वित्तीय वर्ष से काम हो जायेगा. अगले तीन-चार साल में सभी नौ स्टेट हाइवे सात मीटर चौड़े हो जायेंगे. सड़क के चौड़ीकरण करने पर लगभग 1600 करोड़ खर्च किया जाना है. नौ स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा करने पर आवागमन में सहूलियत होगी. अभी यह स्टेट हाइवे कोई साढ़े तीन मीटर तो कोई साढ़े पांच मीटर है. पथ निर्माण विभाग साढ़े तीन व साढ़े पांच मीटर वाले स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा करेगी.
विभाग ने उत्तर बिहार के उन सारे स्टेट हाइवे की सूची तैयार की है, जो साढ़े तीन व साढ़े पांच मीटर है. इसमें कुछ स्टेट हाइवे में कुछ दूरी तक साढ़े तीन व कुछ दूरी तक साढ़े पांच मीटर सड़क चौड़ा है. ऐसे सभी सड़कों को सात मीटर चौड़ा करना है. एसएच-93 हाजीपुर से बछवाड़ा 76 किमी़ है. इसमें 30 किमी सड़क सात मीटर चौड़ा है, जबकि 41 किमी सड़क 3़ 05 मीटर चौड़ा है. एसएच-95 मानसी से हरदी चौराहा सड़क खगड़िया, सहरसा व सुपौल में है. इसमें कई जगहों पर सड़क साढ़े पांच व 3़ 75 मीटर चौड़ा है.
एसएच कहां से कहां तक किमी़ चौड़ा(मीटर) खर्च(करोड़)
105 बेतिया-लौरिया 72 5़ 50 250
58 विजयघाट-उदाकिशुनगंज 35 3़ 50 160
92 सरायगढ़-छातापुर 64 3़ 75+5़ 50 150
93 हाजीपुर-बछवाड़ा 46 3़ 05 180
95 मानसी-हरदी चौराहा 64 3़ 75+5़ 50 170
96 मांझी-बरौली 62 3़ 75 250
97 विशनपुर-घोघरचट्टी रोड 48 3़ 75 100
98 कटिहार-बलरामपुर 65 3़ 75+5़ 50 170
99 वायसी-दीग्घी बैंक 74 3़ 75+5़ 50 170
सड़क चौड़ीकरण में खर्च होंगे 1600 करोड़
स्टेट हाइवे को सात मीटर चौड़ा किये जाने पर लगभग 1600 करोड़ खर्च होेंगे. विभाग द्वारा सड़क के चौड़ीकरण किये जाने पर अगले तीन से चार साल में यह राशि खर्च करेगा. सड़क चौड़ीकरण करने में तीन से चार साल लगेगा. विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. अगले वित्तीय वर्ष से सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement